सोर्स कोड हुआ ऑनलाइन लीक
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर का सोर्स कोड ऑनलाइन लीक हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार ओपन सोर्स कोडिंग कोलैबोरेशन प्लेटफॉर्म गिटहब (GitHub) पर ट्विटर का सोर्स कोड ऑनलाइन लीक हो गया है।
कॉपीराइट उल्लंघन नोटिस भेजा
ट्विटर का सोर्स कोड ऑनलाइन लीक होने पर कंपनी ने भी एक कदम उठाया है। कंपनी ने इस मामले में कॉपीराइट उल्लंघन नोटिस भेजा है। साथ ही गिटहब को अपना सोर्स कोड हटाने के लिए भी कहा है।
Elon Musk का बड़ा दावा, ChatGPT की पेरेंट कंपनी OpenAI के लिए 826 करोड़ रुपये किए डोनेट
कोर्ट में की अपील ट्विटर ने सोर्स कोड ऑनलाइन लीक होने पर कोर्ट में याचिका भी दायर की है। ट्विटर ने इस मामले में यूएस नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (US Northern District Court) से इस मामले की शिकायत की है और कोर्ट से यह अपील की है कि गिटहब उस शख्स की जानकारी दे जिसने ट्विटर का सोर्स कोड ऑनलाइन लीक किया है।
इसके साथ ही सोर्स कोड को किन-किन लोगों ने डाउनलोड किया है, इस बात की जानकारी भी ट्विटर ने मांगी है।
कंपनी को हो सकता है नुकसान
ट्विटर का सोर्स कोड लीक होने से कंपनी को नुकसान हो सकता है। कोई भी इस तरह की कंपनी अपने सोर्स कोड को पूरी तरह से गुप्त रखती है। ऐसे में ट्विटर के सोर्स कोड के लीक होने से दूसरी कंपनियाँ इसका फायदा उठा सकती हैं और ट्विटर को इससे नुकसान हो सकता है। ट्विटर के सोर्स कोड लीक होने से कंपनी की सेफ्टी से जुड़ी खामियों के बारे में भी पता चलता है।
इन सब चीज़ों से कंपनी के मालिक एलन मस्क की मुश्किल भी बढ़ सकती है। हालांकि खुद एलन ने ट्विटर का सोर्स कोड पब्लिक करने की बात कही थी, पर ऐसा होता या नहीं, इस बारे में अब कुछ कहा नहीं जा सकता।