यह खबर भी पढ़ें:—स्क्रीन गार्ड भी पहुंचा सकता है आपके स्मार्टफोन को नुकसान, जानिए कैसे
फोन भीग जाए तो क्या करें
अगर बारिश हो रही है और आपको किसी जरूरी काम से बाहर निकलना है तो रेनकोट और अपने फोन के लिए वॉटरप्रूफ पाउच लेेकर ही बाहर निकले। अगर आपके पास फोन का वॉटरप्रूफ पाउच नहीं है तो ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीद लें। अगर ऐसा भी संभव नहीं है तो सामान्य पॉलिथिन या मोटा कपड़ा रखें, जिसमें आप फोन को लपेटकर बैग या पॉकेट में रख सकते हैं, ताकि फोन बहुत ज्यादा भीगने से बच जाए।
यह भी पढ़ें— एंड्रॉइड स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म, तो अपनाइए ये 5 टिप्स
Silica Gels के साथ एक पॉलिथिन में रख दें फोन
अगर आपका स्मार्टफोन बारिश में भीग गया हो तो उसे आप सिलिका जेल्स के साथ एक पॉलिथिन में बंद कर दें। सिलिका जेल किसी भी चीज को गर्म रखने में समक्ष होता है और इसलिए आपको जूतों के बैग में, इलेक्ट्रोनिक गुड्स या ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से आने वाली चीजों के पॉलिथिन बैग में मिल जाता है। बारिश के मौसम में आप अपने स्मार्टफोन्स को इस तरह ड्राई रख सकते हैं।