scriptअब AI ‘गर्लफ्रेंड’ से करिये अपने दिल की बात; न ब्रेकअप का खतरा, न ही स्टेटस की चिंता, कीमत कर देगी हैरान | Meet the AI Robot Girlfriend ARIA with realistic human features Check Price | Patrika News
टेक्नोलॉजी

अब AI ‘गर्लफ्रेंड’ से करिये अपने दिल की बात; न ब्रेकअप का खतरा, न ही स्टेटस की चिंता, कीमत कर देगी हैरान

AI Robot Girlfriend ARIA: ऐसे में अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि इसे हासिल करने के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी तो इसके बारे में भी जान लेते हैं।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 05:09 pm

Rahul Yadav

AI Robot Girlfriend ARIA
AI Robot Girlfriend ARIA: आज का दौर साइंस एंड टेक्नोलॉजी का है, नामुमकिन लगने वाला काम भी पलक झपकते हो रहा है। हमारे दैनिक जीवन में इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि, इसके कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी, फिलहाल हम यहां इनका जिक्र नहीं करेंगे। अगर आपसे कहा जाए कि, अब दुनिया में ‘AI Girlfriend’ भी आ गई है, तो आप मानेंगे? सायद हां और नहीं भी! लेकिन यह सही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में सब कुछ संभव है। इस खबर में हम आपको AI रोबोट ‘गर्लफ्रेंड’ ARIA के बारे में बताने वाले हैं।
AI रोबोट ‘गर्लफ्रेंड’ का नाम ARIA है और इसके फीचर्स इंसानों की तरह हैं। कंपनी ने इसे खास तौर पर कंपेनियनशिप और इंटिमेसी के लिए तैयार किया है। हालांकि, आपको इसे अफोर्ड करने के लिए एक बड़ी कीमत अदा करनी होगी।

किस कंपनी ने बनाया ये रोबोट?

अमेरिकी कंपनी रियलबॉटिक्स ने इस साल इस AI Robot को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि यह कंपनी सोशल इंटेलिजेंस, और रियल इंसानों की तरह फीचर्स वाले रोबोट बनती है।
यह भी पढ़ेंLava ProWatch V1 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च; IP68 रेटिंग, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलते हैं ये फीचर्स, कीमत इतनी

कैसे हैं AI रोबोट ‘गर्लफ्रेंड’ के फीचर्स?

इस AI गर्लफ्रेंड Aria के पूरी बॉडी में 17 मोटर्स लगी हैं, जिसकी मदद से इसे गर्दन रोटेट करने और बाकी मूवमेंट में मदद मिलती है। Aira के फेस, बालों का कलर और हेयरस्टाइल को कस्टमाइज भी किया जा सकता है।
इसमें R.F.I.D. टैग्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये अंदाजा लगा लेती है कि इसने कौन-सा चेहरा पहना हुआ है। इसी के आधार पर यह अपने मूवमेंट्स और पर्सनैलिटी को चेंज लेती है।
यह भी पढ़ें– Jio के इन सस्ते प्लांस पर मिल रहा अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉलिंग, SMS के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट

कितनी है AI रोबोट ‘गर्लफ्रेंड’ की कीमत?

ऐसे में अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि इसे हासिल करने के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी तो इसके बारे में भी जान लेते हैं।
रियलबॉटिक्स ने इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किए हैं, एक वेरिएंट में आपको केवल गर्दन के ऊपर का हिस्सा मिलेगा, जिसके लिए 10,000 अमेरिका डॉलर यानि कि लगभग 8 लाख 60 हजार रुपयेकी कीमत देनी होगी। दूसरे ऑप्शन के तौर पर मॉड्यूलर वेरिएंट को खरीद सकते हैं, इसके लिए 1 करोड़ 29 लाख रुपये देने होंगे। तीसरे ऑप्शन के तौर पर फुल साइज स्टैंड मॉडल है, इसके लिए करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये की रकम अदा करनी होगी।

Hindi News / Technology / अब AI ‘गर्लफ्रेंड’ से करिये अपने दिल की बात; न ब्रेकअप का खतरा, न ही स्टेटस की चिंता, कीमत कर देगी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो