क्या मिलेगा फायदा?
सब्सक्रिप्शन प्लान के बाद अब यूजर्स अगले दो सालों तक ऐड फ्री यूट्यूब वीडियो का आनंद ले पाएंगे। इसके साथ ही वीडियो को ऑफलाइन देखने की भी सुविधा मिलेगी। यानि यूजर्स अब इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी यूट्यूब केंटेट डाउनलोड कर सकेंगे। इस सर्विस के बाद यूजर्स अब बिना रुकावट के वीडियो देख सकेंगे साथ ही ऑफलाइन वीडियो का भी मजा ले पाएंगे।YouTube म्यूजिक प्रीमियम में 100 मिलियन से ज्यादा ऐड फ्री सांग्स, व्यक्तिगत प्लेलिस्ट और ग्लोबल चार्ट-टॉपर की लाइब्रेरी की सुविधा मिलती है।
इन लोगों के लिए होगा ये ऑफर
जियो का यह ऑफर JioAirFiber और JioFiber पोस्टपेड यूजर्स के लिए मौजूद है, जो 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3499 रुपये में मिलता है।ऐसे लें YouTube प्रीमियम मेंबरशिप
यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप के लिए आपको सबसे पहले MyJio अकाउंट पर जाना होगा, अकाउंट लॉगिन नही है तो कर लें। यहां पर YouTube प्रीमियम बैनर दिखेगा इस पर टैप करें।भारत में कितनी है यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप की कीमत?
Individual (Monthly): 149 रुपयेStudent (Monthly): 89 रुपये
Family (Monthly): 299 रुपये
Individual Prepaid (Monthly): 159 रुपये
Individual Prepaid (Quarterly): 459 रुपये
Individual Prepaid (Annual): 1,490 रुपये यह भी पढ़ें– OnePlus के इस मुड़ने वाले फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; 20 हजार की स्मार्टवॉच फ्री