itel Zeno 10 Price: कितनी है कीमत?
itel ने अपने इस नए फोन के 3GB वेरिएंट की कीमत 5,699 रुपये वहीं 4GB वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये रखी है। यूजर इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon से खरीद सकेंगे। कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह फैंटम क्रिस्टल और ओपल पर्पल विकल्प के साथ मौजूद है। यह भी पढ़ें–
OnePlus के इस मुड़ने वाले फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; 20 हजार की स्मार्टवॉच फ्री itel Zeno 10 Specifications: कैसे हैं स्पेसिफिकेशंस?
डिस्प्ले – इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है।
रैम – itel Zeno 10, 3GB और 4GB RAM कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। इसका इंटरनल स्टोरेज 64GB है।
कैमरा सेटअप – फोन के रियर में 8 MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 MP कैमरा मिलता है। बैटरी – यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। चार्जिंग के लिए इसमें 10वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है।