scriptJio के इन यूजर्स की हुई मौज; अब फ्री में 2 साल तक देखें बिना ऐड Youtube, ये रही प्लान की पूरी डिटेल | Reliance Jio announces free YouTube Premium subscription for 24 months Check Details | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Jio के इन यूजर्स की हुई मौज; अब फ्री में 2 साल तक देखें बिना ऐड Youtube, ये रही प्लान की पूरी डिटेल

Reliance Jio Free YouTube Premium Plan: सब्सक्रिप्शन प्लान के बाद अब यूजर्स अगले दो सालों तक ऐड फ्री यूट्यूब वीडियो का आनंद ले पाएंगे। इसके साथ ही वीडियो को ऑफलाइन देखने की भी सुविधा मिलेगी।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 10:14 am

Rahul Yadav

Reliance Jio announces free YouTube Premium subscription for 24 months Check Details
Reliance Jio Free YouTube Premium Subscription: भारत कि सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने JioAirFiber और JioFiber पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास पेशकश की है। जी हां! सही पढ़ा आपने, दरअसल कंपनी 2साल यानि 24 महीने के लिए YouTube प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान देने की घोषणा की है।
यूजर्स इसका फायदा आज से ही यानि 11 जनवरी 2025 से उठा पाएंगे। आपको बता दें कि, यूट्यूब प्रीमियम की शुरुआती कीमत 149 रुपये है, जिसे अब JioAirFiber और JioFiber यूजर के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया गया है।

क्या मिलेगा फायदा?

सब्सक्रिप्शन प्लान के बाद अब यूजर्स अगले दो सालों तक ऐड फ्री यूट्यूब वीडियो का आनंद ले पाएंगे। इसके साथ ही वीडियो को ऑफलाइन देखने की भी सुविधा मिलेगी। यानि यूजर्स अब इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी यूट्यूब केंटेट डाउनलोड कर सकेंगे। इस सर्विस के बाद यूजर्स अब बिना रुकावट के वीडियो देख सकेंगे साथ ही ऑफलाइन वीडियो का भी मजा ले पाएंगे।
इतना ही नहीं, बैकग्राउंड म्यूजिक प्ले की सुविधा भी मिलेगी। जिससे यूट्यूब से अब फोन पर अन्य काम करते हुए भी म्यूजिक को सुना जा सकेगा।

इसमें अन्य ऐप्स का उपयोग करते समय या अपनी स्क्रीन बंद होने पर भी वीडियो देखना या संगीत सुनना जारी रख पाएंगे।
YouTube म्यूजिक प्रीमियम में 100 मिलियन से ज्यादा ऐड फ्री सांग्स, व्यक्तिगत प्लेलिस्ट और ग्लोबल चार्ट-टॉपर की लाइब्रेरी की सुविधा मिलती है।

इन लोगों के लिए होगा ये ऑफर

जियो का यह ऑफर JioAirFiber और JioFiber पोस्टपेड यूजर्स के लिए मौजूद है, जो 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3499 रुपये में मिलता है।

ऐसे लें YouTube प्रीमियम मेंबरशिप

यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप के लिए आपको सबसे पहले MyJio अकाउंट पर जाना होगा, अकाउंट लॉगिन नही है तो कर लें।

यहां पर YouTube प्रीमियम बैनर दिखेगा इस पर टैप करें।
इसके बाद अपने अकाउंट से YouTube में साइन इन कर लें या फिर एक नया अकाउंट बना लें ।

उन्हीं क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करके अपने JioFiber या JioAirFiber सेट-टॉप बॉक्स पर ऐड-फ्री YouTube कंटेंट का मजा लें।
यह भी पढ़ें– छापा मारने गई असम पुलिस को Google Maps ने पहुंचा दिया नगालैंड; अचानक लोगों ने बनाया बंधक, फिर जो हुआ…आप खुद ही पढ़ लीजिए

भारत में कितनी है यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप की कीमत?

Individual (Monthly): 149 रुपये
Student (Monthly): 89 रुपये
Family (Monthly): 299 रुपये
Individual Prepaid (Monthly): 159 रुपये
Individual Prepaid (Quarterly): 459 रुपये
Individual Prepaid (Annual): 1,490 रुपये

यह भी पढ़ें– OnePlus के इस मुड़ने वाले फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; 20 हजार की स्मार्टवॉच फ्री

Hindi News / Technology / Jio के इन यूजर्स की हुई मौज; अब फ्री में 2 साल तक देखें बिना ऐड Youtube, ये रही प्लान की पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो