व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप की मदद लेनी होगी। इस ऐप का नाम WhatsRemoved+ है । यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, लेकिन एप्पल ऐप स्टोर पर यह ऐप उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस ट्रिक का उपयोग सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही कर सकते हैं, आईफोन यूजर्स नहीं। गूगल प्ले स्टोर से यह ऐप इंस्टॉल करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो यह ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगी। ऐप का उपयोग करने के लिए आपको इसे परमिशन देनी पड़ेगी। यह ऐप यूजर्स से फोन के नोटिफिकेशन का एक्सेस मांगता है। साथ ही यह ऐप आपके फोन में इंस्टॉल कुछ अन्य ऐप्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन का एक्सेस मांगेगी। हालांकि आप इसमें सिर्फ उन ऐप्स को सलेक्ट करें, जिनको आप इसमें इनेबल करना चाहते हैं।
अगर आप सिर्फ व्हाट्सएप के डिलीट किए मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो इसमें सिर्फ व्हाट्सऐप मैसेज को इनेबल करें और कन्टीन्यू पर क्लिक करें। इसके बाद आप जिस फाइल को सलेक्ट करना चाहते हैं, उस पर टैप करें और इसके बाद यस पर टैप करें। अब यह ऐप आपको एक पेज पर ले जाएगी। आपको अब टॉप स्क्रीन पर डिटेक्टेड ऑप्शन के पास व्हाट्सएप ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसमें आपको कुठ सेटिंग्स इनेबल करनी होंगी। इसके बाद व्हाटसएप के सभी डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ सकते हैं।