scriptमोबाइल में 4 नेटवर्क के बावजूद भी स्लो है इंटरनेट स्पीड तो फोन की सेटिंग्स में तुरंत करें ये बदलाव, बढ़ जाएगी स्पीड | How to increase Internet Speed in Mobile Know Easy Tips | Patrika News
टेक्नोलॉजी

मोबाइल में 4 नेटवर्क के बावजूद भी स्लो है इंटरनेट स्पीड तो फोन की सेटिंग्स में तुरंत करें ये बदलाव, बढ़ जाएगी स्पीड

कई बार 4जी सिम होने के बावजूद 2जी और 3जी की स्पीड मिलती है।
मोबाइल की सेटिंग्स में आसान बदलाव कर बढ़ा सकते हैं इंटरनेट स्पीड।

Dec 04, 2020 / 05:19 pm

Mahendra Yadav

देश में लगभग सभी जगहों पर 4जी इंटरनेट सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। जल्द ही देश में 5जी नेटवर्क आने की भी उम्मीद है। हालांकि कई बार यूजर्स को मोबाइल में पूरा नेटवर्क आने के बाद भी 4जी की इंटरनेट स्पीड नहीं मिल पाती है। कई बार तो ऐसा होता है कि 4जी सिम होने के बावजूद 2जी और 3जी जैसी स्पीड मिलती है। ऐसा कई कारणों से हो सकता है। हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं कि जिससे जियो, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर्स आसानी से अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हैं।
नेटवर्क सेटिंग्स में बदलाव
कई बार नेटवर्क सेटिंग्स की वजह से भी पूरी इंटरनेट स्पीड नहीं मिल पाती है। ऐसे में ध्यान रखें कि आपके फोन में नेटवर्क टाइप 4जी या एलटीई होना चाहिए। इसके लिए आप फोन की नेटवर्क सेटिंग्स में जाएं और प्रेफर्ड नेटवर्क में 4जी या एलटीई ऑप्शन चुनें। इससे आपके फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।
बैकग्राउंड एप्स को करें बंद
कई बार हमें पता ही नहीं होता और हमारे फोन में कई बैकग्राउंड एप्स चालू रहती है। वे एप्स भी आपका डाटा यूज करती हैं। ऐसे में इंटरनेट स्पीड पर फर्क पड़ता है। इसके लि आप डाटा सेटिंग्स में जाकर चेक करें कि आपके फोन में कौन—सी बैकग्राउंड एप कितना डाटा ले रही हैं। आप गैरजरूरी एप्स को बंद कर दें। इससे आपके फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।
एपीएन या एक्सेस पॉइंट नेटवर्क
हर टेलिकॉम कंपनी की एक्सेस पॉइंट यानि एपीएन सेटिंग्स अलग होती है। ऐसे में आप नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर यह जांच लें कि आपकी टेलीकॉम कंपनी के लिए एक्सेस पॉइंट नेटवर्क सही है या नहीं। अगर आपके फोन में इंटरनेट स्पीड स्लो है तो आप एक्सेस पॉइंट नेटवर्क (एपीएन) सेटिंग्स के मेन्यू में जाकर Reset to Default ऑप्शन पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें—मोबाइल में स्लो है वाई—फाई की स्पीड तो इन आसान तरीकों से हो जाएगी फास्ट

internet_3.png
Cache Files हटाएं
कई बार फोन में Cache Files ज्यादा इकट्ठी हो जाने पर भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। इससे फोन भी धीमा चलने लगता है। इसलिए हर हफ्ते आप अपने फोन में से Cache Files हटाएं।
यह भी पढ़ें—4G मोबाइल नेटवर्क स्पीड में vi नंबर 1 पर, जानें Jio का क्या हाल रहा

सोशल मीडिया एप्स पर बंद करें ऑटो प्ले वीडियो
सोशल मीडिया एप्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम इंटरनेट स्पीड को कम कर देते हैं। ऐसे में अगर आपने इन एप्स में ऑटो प्ले वीडियो का ऑप्शन ऑन कर रखा है तो उसे बंद कर दें। इससे आपके फोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।

Hindi News / Technology / मोबाइल में 4 नेटवर्क के बावजूद भी स्लो है इंटरनेट स्पीड तो फोन की सेटिंग्स में तुरंत करें ये बदलाव, बढ़ जाएगी स्पीड

ट्रेंडिंग वीडियो