यह भी पढ़ें— इन 5 तरीकों से पता लगाएं कि कहीं आपका फोन हैक तो नहीं हो गया
ऐसे ब्लॉक करने अनचाहें कॉल और मैसेज
—अपने स्मार्टफोन को खोले ओर रीसेंट कॉल्स पर जाएं।
—कॉल लिस्ट में उस नंबर को चुनें जिनको आप स्पैम मार्क करना चाहते हैं।
—उसके बाद Block/Report Spam पर क्लिक करें।
—इसके बाद वो नंबर ब्लॉक हो जाएगा और उस नंबर से कभी आपको कॉल नहीं आएगा।
दूसरा तरीका
एयरटेल, जियो और वोडाफोन आईडिया के किसी भी नंबर पर आने वाले स्पैम कॉल्स को चुटकियों में ब्लॉक किया जा सकता है। ब्लॉक करने के दो तरीके हैं। आप एसएमस और कॉलिंग के जरिए ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आप मैसेजिंग एप पर जाएं। न या मैसेज ओपन करें और START 0 टाइप करके उसे 1909 पर सेंड कर दें। फिर आपने नंबर पर स्पैम कॉल्स नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें— इन 9 एंड्रॉयड ऐप्स से रहे सावधान, चुरा रहे हैं यूजर्स के फेसबुक की लॉगइन आईडी और पासवर्ड
कॉल के जरिए भी आप स्पैम कॉल ब्लॉक कर सकते हैं। अपने फोन से 1909 पर कॉल करें। फोन पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करें और Do Not Disturb ऑप्शन को एक्टिव कर दें।