ई—कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने इसी तरह की सर्विस शुरू की है, जिसका नाम ‘अमेजन पे लेटर’ (Amazon Pay Later) रखा गया है। इसमें अमेजन अपने यूजर्स को क्रेडिट लिमिट देती है। यूजर्स उस क्रेडिट लिमिट में ही खर्च कर सकते हैं। उसका भुगतान अगले महीने कर सकते हैं। Amazon Pay Later सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अमेजन की एप इंस्टॉल करनी पड़ेगी।
अमेजन पे लेटर में यूजर्स रोजमर्रा की जरूरी सामानों से लेकर घरेलू उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, किराने का सामान खरीद सकते हैं। इसके अलावा बिजली बिल, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज जैसे यूटिलिटी बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं। बता दें कि अमेजन की पे लेटर सुविधा का इस्तेमाल गिफ्ट कार्ड खरीदने या अमेजन पे बैलेंस में मनी लोड करने के लिए नहीं कर सकते।
अमेजन इसमें यूजर्स को ईएमआई में सामान खरीद सकते हैं। 3000 रुपए से ज्यादा का शॉपिंग या बिल पेमेंट करने पर अमेजन पे लेटर के कस्टमर उसे अधिकतम 12 माह की ईएमआई में कंवर्ट करा सकते हैं। साथ ही इसमें कस्टमर्स को ऑटो-रीपेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। यानि बकाया राशि एक बार में चुकाने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
अमेजन पे लेटर को एक्टिवेट करने के लिए अमेजन की एप डाउनलोड करें। इसके बाद एप ओपन कर Amazon Pay सेक्शन में जाएं। इसमें ऊपर की तरफ Amazon Pay Later दिखेगा, इस पर क्लिक करें। इसके बाद Sign up in 60 seconds पर क्लिक करें। यहां आपको अपना PAN नंबर और आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा। इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपको अमेजन पे लेटर की क्रेडिट लिमिट दे दी जाएगी।