एक ट्विटर यूजर साई रेड्डी ने गूगल के नए फीचर के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। शेड्यूल मैसेज फीचर में SMS शेड्यूल करने के लिए यूजर को मैसेज टाइप करने के बाद Send के ऑप्शन पर टैप कर होल्ड करके रखना होगा। इसके बाद यूजर को मैसेज शेड्यूल करने के ऑप्शन नजर आएंगे। फिलहाल इस फीचर में डिफॉल्ट टाइमिंग्स Later today, 6:00pm, Later tonight, 9:00pm, या Tomorrow, 8:00am दी गई हैं।
अगर यूजर गूगल के डिफॉल्ट टाइम पर मैसेज नहीं भेजना चाहते तो अपनी मर्जी से कोई भी दिन और समय चुन सकते हैं। इसके लिए उन्हें डेट और टाइम को कस्टमाइज करना होगा। इसके बाद उस मैसेज को शेड्यूल करने के लिए Save पर टैप करना होगा। मैसेज को सेव करने के बाद भी यूजर उसे एडिट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें मैसेज पर टैप करना होगा। वहां एक पॉप-अप मेन्यू ओपन होगा। इस मेन्यू में यूजर्स को मैसेज अपडेट करने, तुरंत सेंड करने और डिलीट करने का भी ऑप्शन मिलेगा।
गूगल ने यह नया शेड्यूल मैसेज फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं किया है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और इसलिए इसे कुछ यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह टेस्टिंग पूरी हो जाएगी और सभी यूजर्स के लिए इसे जारी कर दिया जाएगा।