वोडफोन आइडिया 15 दिनों के लिए दे रहा फ्री कॉलिंग और फ्री डाटा, जानिए कैसे और किसे मिलेगा यह लाभ
एक साथ कई एप्स को ना करें ओपन
कई बार हम एक साथ कई एप्स ओपन कर लेते हैं। जबकि इस्तेमाल किसी एक एप का ही करते हैं। इससे काफी डेटा एक साथ खर्च होता रहता है। इतना ही नहीं जब हम मोबाइल यूज नहीं कर रहे होते हैं तो भी ये एप बैकग्राउंड में खुले पड़े रहते हैं। इससे काफी डेटा खर्च हो जाता है। इसलिए जब किसी एप को ओपन करें तो बाकी एप को बंद कर देने चाहिए। साथ ही जब आप मोबाइल का यूज नहीं कर रहे होते हैं तो क्लीयर या क्लोज ऑल एप्स पर क्लिक जरूर कर दें। इससे आपका काफी डेटा बच जाएगा।
ऑनलाइन गेम्स और वीडियो का इस्तेमाल ना करें
कई बार लोग ऑनलाइन फिल्म देखने लगते और गेम्स खेलते रहते हैं, इससे काफी सारा डेटा खर्च हो जाता है। इसलिए जब भी आपको फिल्म, गाने या फिर गेम्स खेलने तो सबसे पहले उन्हें डाउनलोड कर लें, फिर अपना मनोरंजन करें। इससे जितना भी डेटा खर्च होगा वह एक बार में ही हो जाएगा। इससे आप अपना मनोरंजन ऑफलाइन भी कर सकेंगे। हर रोज उन्हीं गानों, फिल्मों और गेम्स के लिए मोबाइल डेटा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
ऑटो अपडेट और ऑटो डाउनलोट सेंटिंग को बंद रखें
अधिकतर लोग व्हाट्सअप, टेलीग्राम और अन्य एप्स पर इमेज या वीडियो देखते हैं तो अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं। साथ ही जब एप्स का नया वर्जन आता है तो वो ऑटो अपडेट होेने लगते हैं। इससे भी काफी मोबाइल डेटा खर्च होता है। इसलिए अपने व्हाट्सएप और मोबाइल सेटिंग्स में जाकर ऑटो डाउनलोड और ऑटो अपडेट सेटिंग को क्लोज करें और जरूरत की चीजें ही डाउनलोड करें।
पुराने स्मार्टफोन को कैसे बदलें CCTV कैमरे में? बहुत आसान है ट्रिक
एप्स पर ना करें फ्री कॉलिंग
आजकल कई एप्स पर फ्री कॉलिंग सुविधा दी जा रही है। इसका उपयोग इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए कभी-कभी करना तो ठीक है, लेकिन लोकल कॉल्स के लिए इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे काफी तेजी से डेटा खर्च होता है। इसलिए किसी एप्स पर दी गई फ्री कॉलिंग को यूज करने से सुविधा का इस्तेमाल करने से बचें।