एंड्रॉयड 12 का यह नया फीचर उन सभी डेवलपर्स के लिए उपलब्ध होगा, जो प्ले एसेट डिलीवरी सिस्टम का इस्तेमाल करके गेम पब्लिश करते हैं। गूगल का कहना है कि इस फीचर के आने के बाद गेम्स पहले की तुलना में दोगुना तेजी से खुलेंगे। गूगल का कहनाहै कि इस फीचर से 400MB आकार के गेम को लोड होने में कई मिनटों के बजाय सिर्फ 10 सेकंड का ही समय लगेगा। यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड 12 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में ही मिलेगी।
हालांकि एंड्रॉयड 12 का यह फीचर सिर्फ उन गेम्स पर कम करेगा, जो प्ले एसेट डिलीवरी सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। गूगल का कहना है कि अगर वे ऐसा करते हैं तो डेवलपर्स को इस सुविधा को चालू करने के लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही गूगल ने एंड्रॉयड 12 के लिए एक नए गेम डैशबोर्ड की भी घोषणा की है। इसके जरिए यूजर्स स्क्रीन कैप्चर और रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाओं को एक्सेस कर सकेंगे।
हालांकि गूगल का कहना है कि यह नया डैशबोर्ड इस वर्ष के अंत तक चुनिंदा डिवाइसेज के लिए जारी कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बड़े नए डिजाइन सहित दूसरे बड़े बदलावों का एक ग्रुप लाने के लिए भी तैयार है। बताया जा रहा है कि ये बदलाव Android 12 अपडेट के हिस्से के रूप में आएंगे जो सितंबर में आने की उम्मीद है।