आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स के जरिए भी यह पता लगा सकते हैं। इसके लिए आप फोन में इंस्टॉल ऐप्स को देखें अगर आपको ऐसे ऐप्स आपके फोन में मिलते हैं, जिन्हें आपने डाउनलोड नहीं किया तो समझ जाइए कि ऐसे ऐप हैकर्स द्वारा आपके फोन में डाउनलोड किए जा सकते हैं। ऐसे में इन ऐप्स को तुरंत अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दें।
अगर आपको अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर बहुत सारे पॉप—अप नजर आते हैंं तो उन पर कभी भी क्लिक न करें। ये एडवेयर के कारण हो सकता है। एडवेयर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है, जो आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन को विज्ञापनों से भर देता है। अगर आप उन लिंक में से किसी पर क्लिक करेंगे तो मुसीबत में पड़ सकते हैं।
अगर आपको अपने स्मार्टफोन की गैलेरी में ऐसे फोटो और वीडियो नजर आते हैं, जो आपने नहीं लिए तो अलर्ट हो जाइए। क्योंकि ये इस बात का संकेत है कि आपके स्मार्टफोन का कैमरा हैकर्स के नियंत्रण में हो सकता है। इकसे अलावा अगर आपके फोन की फ्लैश लाइटिंग अपने आप ऑन रहती है तो भी यह इसी बात के संकेत है कि आपका स्मार्टफोन किसी और के नियंत्रण में है।
5. अपने आप क्रैश हो ऐप्स
अगर आपका फोन अजीब तरह से काम करे जैसे स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स अपने आप क्रैश हो रही हों या ऐप्स लोड होने में परेशानी हो। इसके अलावा अगर कोई साइट सामान्य से अलग दिख रही है तो हो सकता है कि आपके फोन में स्पाई ऐप काम कर रहा हो।