शुक्रवार तक बीते 24 घंटों में रेकॉर्ड 14,516 नए मामले सामने आए थे और 375 लोगों की मौत हो गई थी। उससे पहले गुरुवार तक 13 हज़ार से ज़्यादा और बुधवार को 12 हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में आये थे। गौरतलब है की लॉक डाउन हटाने के बाद संक्रमण के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हुयी है। अब भारत रूस से 157770 संक्रमित मामलों से पीछे है। सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देशों की सूची में टेबल में 2,356,715 दर्ज संक्रमित मामलों के साथ अमरीका पहले, 1,086,990 के साथ ब्राज़ील दुसरे और 584,680 मामलो के साथ रूस तीसरे स्थान पर है।
-28 फीसदी की वृद्धि हुई है ऑनलाइन उपलब्ध कार्ड गेम्स, पोकर और रमी गेम्स में। खासकर कार्ड गेम्स (ताश) में 40 फीसदी और रमी एवं पोकर गेम्स में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है।
-1.5 से 2.5 गुना वृद्धि हुई है ऑनलाइन दवाओं और घर की जरुरत के सामान की खरीदारी में क्योंकि कोरोना के चलते मार्केट में चीजों की कमी हो गई है। इसमें ई-फार्मेसी और मेडिसिन डिलीवरी के लिए सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
-100 फीसदी की वृद्धि हुई है ग्रॉफर्स और बिग बास्केट जैसी ई-ग्रोसरी सााइट्स की बिक्री में।
-60 फीसदी की वृद्धि हुई है ऑनलाइन एज्यूकेशन टूल्स और प्लेटफॉर्म में। 800 करोड़ की भारतीय ऑनलाइन एज्यूकेशन स्टार्टअप बाइजूज की ऑनलाइन सेवाएं लेने वालों की संख्या में भी 60 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है। स्कूल और कॉललेज बंद होने एवं परीक्षाओं के स्थगित होने से इसमें अभी और इजाफा हो सकता है।