scriptPwC के ऑडिट में अनिल अंबानी की कंपनी के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, बहीखातों में पाई गई गड़बड़ियां | PwC found many red flags holes in Reliance Capital Finance books | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

PwC के ऑडिट में अनिल अंबानी की कंपनी के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, बहीखातों में पाई गई गड़बड़ियां

PwC ने रिलायंस कैपिटल और रिलायंस होम के बहीखातों की जांच की है
जांच के बाद बहीखातों में कुछ गड़बड़ियां देखने को मिली हैं
PwC के ऑडिट के दौरान इन गड़बड़ियों के बारे में खुलासा हुआ है

Jun 13, 2019 / 10:36 am

Shivani Sharma

anil ambani

अनिल अंबानी की कंपनी पर PwC ने उठाया सवाल,

नई दिल्ली। प्राइस वॉटरहाउस एंड कंपनी ( PwC ) ने रिलायंस कैपिटल ( Reliance Capital ) और रिलायंस होम के बहीखातों की जांच की है, जिसमें इनके बहीखातों में कुछ गड़बड़ियां देखने को मिली हैं। इस गड़बड़ी के चलते ही रिलायंस को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। बता दें कि जांच में पता चला है कि रिलायंस ( Reliance ) कैपिटल और रिलायंस होम की अपने ही ग्रुप की दूसरी कंपनियों के साथ फंड डायवर्जन की बात सामने आई है।


PwC के ऑडिट के दौरान हुआ खुलासा

PwC ने मंत्रालय से कहा है कि जून 2019 में खत्म पहली तिमाही में जब इन कंपनियों का ऑडिट किया जा रहा था तब इन गड़बड़ियों के बारे में खुलासा हुआ था। सूत्रों ने बताया कि इसी वजह से PwC ने दोनों कंपनियों के ऑडिट का काम करने से मना कर दिया है और कंपनी मामलों के मंत्रालय को इस बारे में जानकारी दी है।


ये भी पढ़ें: 5 सालों में पहली बार बाबा को लगा बड़ा झटका, पतंजलि की बिक्री में आई 10 फीसदी की गिरावट


दोनों पक्षों के बीच हुई चर्चा

आपको बता दें कि इस मामले से जुड़े कुछ सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑडिट के दौरान कुछ महीने पहले यह मामले सामने आए थे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच इस पर चर्चा हुई थी। PwC को कुछ रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शंस को लेकर कथित तौर पर आपत्ति है, जिस पर रिलायंस कैपिटल उसे मैनेजमेंट लेटर जारी करने को तैयार था। वहीं, एक सूत्र ने बताया, ‘ऑडिटर ग्रुप कंपनियों के बीच कुछ लेनदेन पर तस्वीर साफ किए जाने की मांग कर रहा था।’


PwC ने बुधवार को दिया इस्तीफा

अनिल अंबानी की कंपनी ने बुधवार की सुबह स्टॉक एक्सचेंजों को PwC के इस्तीफे की जानकारी दी है। जानकारी देते हुए अनिल अंबानी ने कहा कि PwC ने अपने काम से इस्तीफ दे दिया है। इसके साथ ही रिलायंस कैपिटल ने कहा कि कुछ ‘ऑब्जर्वेशंस और ट्रांजैक्शंस’ पर हमें संतोषजनक जवाब नहीं मिले हैं, जिसकी वजह से PwC ने यह काम करने से इनकार कर दिया है।


ये भी पढ़ें: दो दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें हुर्द सस्ती, आपके शहर में ये होंगे दाम


रिलायंस कैपिटल ने कहा हमने सारी डिटेल प्रोवाइड कराई

वहीं, रिलायंस कैपिटल का कहना है कि इस्तीफे के लिए PwC ने जो वजहें बताई हैं, वह उससे असहमत है। उसने कहा कि ऑडिटर ने जो भी डिटेल मांगी थी उसको हमारी कंपनी के द्वारा मुहैया कराया गया है। इसके बाद भी PwC ने इस्तीफा दिया है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Hindi News / Business / Corporate / PwC के ऑडिट में अनिल अंबानी की कंपनी के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, बहीखातों में पाई गई गड़बड़ियां

ट्रेंडिंग वीडियो