यह भी पढ़ेंः- कर्मचारी की गलती से Citi Bank को 6700 करोड़ का झटका, जानिए क्या है पूरा मामला
चौथे से छठे स्थान आए मुकेश अंबानी
फोब्र्स के ताजा आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो मुकेश अंबानी दुनिया सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे स्थान से खिसककर छठे स्थान पर आ गए हैं। आज रिलायंस के शेयरों में गिरावट आने से उनकी कुल संपत्ति 78.3 बीलियन डॉलर हो गई है। उनकी संपत्ति में आज 860 मिलियन डॉलर यानी 6400 करोड़ रुपए का नुकसान देखने को मिला है। आपको बता दें कि बीते सप्ताह से अब तक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 25 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। आज भी कंपनी को एक फीसदी से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। जिसकी वजह से मुकेश अंबानी को भी नुकसान उठाना पड़ा है। मुकेश अंबानी की संपत्ति 80 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई थी। बीते कुछ दिनों में उनकी संपत्ति में 2 बिलियन से ज्यादा का नुकसान देखने को मिला है।
यह भी पढ़ेंः- SBI LPS : छोटे और भूमिहीन किसानों को 85 फीसदी मिलेगा लोन
चौथे स्थान पर आए मार्क जुकरबर्ग
वहीं दूसरी ओर मार्क जुकरबर्ग और वॉरेन बफे को अमरीकी बाजारों में आई तेजी का फायदा मिला है। मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 96 अरब डॉलर हो गई है। बर्नार्ड फैमिली के बाद चौथे नंबर पर हैं। जबकि वॉरेन बफे 79.6 बिलियन डॉलर के साथ इस सूची में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। एलन मस्क 76.7 बिलियन के साथ 7वें नंबर, स्टीव बॉलमर 8वें, लैरी एलिसन 9 वें और लैरी पेज 10 वें पायदान पर मौजूद हैं। पहले नंबर जेफ बेजोस और दूसरे नंबर बिल गेट्स बने हुए हैं।