प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंचाने में एकाधिकार का इस्तेमाल द कंपीटिशन वॉचडॉग ने जारी अपने एक बयान में कहा है कि इटली के बाजार में अमेज़न ने अपने प्रभुत्व का इस्तेमाल करते हुए अपनी खुद की लॉजिस्टिक सेवाओं के फेवर में काम किया। इसके चलते कंपनी ने अपने प्रभुत्व को और बल दिया और ई-कॉमर्स क्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंचाया। दो सप्ताह पहले भी यूरोप के कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में अमेज़न पर 68.7 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया गया था। यह जुर्माना भी इसी अथॉरिटी ने लगाया था। ये जुर्माना एपल और बीट्स प्रोडक्ट्स की सेल में एंटी-कंपीटिटिव कॉपरेशन की वजह से लगाया गया है। बीट्स ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाती है।
सिलेक्टेड सेलर से मिलकर कार्टेल बनाने का आरोप कंपनियों के बीच हुए समझौते में एपल और बीट्स के प्रोडक्ट्स को केवल सेलेक्टेड रिसेलर ही अमेजन की इटालियन साइट Amazon.it पर बेच सकते थे। कंपीटिशन वॉचडॉग ने कहा कि ये यूरोपियन यूनियन रूल्स का उल्लंघन है। इसके लिए अथॉरिटी ने 68.7 मिलियन यूरो का फाइन अमेजन और 134.5 मिलियन यूरो का फाइन एपल पर लगाया। इसके अलावा एपल और बीट्स प्रोडक्ट्स पर Amazon.it पर लगे प्रतिबंधों को भी हटाने को कहा गया।