ये भी पढ़ें:
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के साथ राज्य कर्मचारियों की भी बड़ा फायदा, न्यूनतम सैलरी होगी 26000 रुपए एक तिमाही में हुआ 74000 करोड़ का नुकसान एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को इस तिमाही में कुल 74000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जो कारोबारी जगत में अबतक का सबसे बड़ा नुकसान है। इस दौरान एयरटेल 23,045 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि वोडाफोन-आइडिया को 50,913 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है।
कार्पोरेट जगत का सबसे बड़ा घाटा कंपनियों के एक तिमाही के नुकसान की बात करें तो वोडाफोन-आइडिया का यह घाटा कारोबारी जगत में अबतक का सबसे बड़ा घाटा है। इससे पहले टाटा मोटर्स को दिसबंर 2018 में करीब 26,992 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वहीं रिलायंस कम्युनिकेशन, टाटा स्टील, भूषण स्टील, इंडियन ऑयल जैसी कंपनियां भी एक तिमाही में मोटा नुकसान झेल चुकी है। लेकिन वोडाफोन-आइडिया का घाटा अबतक का सबसे बड़ा घाटा है।
ये भी पढ़े:
उतार-चढ़ाव के साथ हरे निशान पर बंद हुआ, सेंसेक्स में 70 अंकों का उछाल जियो ने बढ़ाई मुसीबत रिलायंस जियो के बाजार में दस्तक देने के कुछ दिन बाद से ही टेलिकॉम सेक्टर में हलचल मचनी शुरु हो गई थी। जिसकी वजह से कई छोटी टेलिकॉम कंपनियों को या तो बंद होना पड़ा या अपने कारोबार का विस्तार रोकना पड़ा। लेकिन अब इसकी मार बड़ी कंपनियों पर भी साफ देखी जा रही है।
तीन बड़ी कंपनियों के पास कितने ग्राहक रिलायंस जियो न केवल फ्रॉफिट और रेवन्यू में बाकी कंपनियों से आगे है। बल्कि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के मुकाबले इनके ग्राहकों का संख्या भी ज्यादा है। रिलायंस जियो के पास कुल 34.82 करोड़ ग्राहक हैं। जबकि एयरटेल के पास 27.94 करोड़ ग्राहक हैं, वहीं वोडाफोन-आइडिया की बात करें तो इनके पास करीब 31.11 करोड़ ग्राहक मौजूद हैं।