ऐसी ही एक घटना उस समय घटित हुई जब कस्बे का ही रहने वाला हरविंद्र पुत्र दामोदर विश्वकर्मा सड़क किनारे खड़ा हुआ था और वहीं पर एक गाय एक बछड़ा और एक भैंस भी खड़ी हुई थी। तभी अचानक हाईटेंशन लाइन ऊपर से टूट कर नीचे गिरी जिसकी चपेट में उक्त चारों आ गए जिससे करंट लगने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई।