कपड़ों से बहन ने की शव की पहचान
दरअसल, 16 दिसंबर को पढुआ पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत बंगाली कॉलोनी गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति का शव पाया गया था। गौतम के पिता मृत्युंजय मंडल ने 24 नवंबर को उसके लापता होने की सूचना दी थी। वहीं, शव मिलने के बाद उसकी बहन आशा मंडल ने पास में मिले कपड़ों से उसकी पहचान की। पुलिस को दी अपनी शिकायत में मृत्युंजय ने आरोप लगाया कि गौतम के दोस्त 21 वर्षीय विशाल गोलदार ने उसकी हत्या कर दी है।
मृतक ने चुराया था आरोपी की GF का नंबर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पढुआ के SHO निराला तिवारी ने कहा, “पूछताछ के दौरान, विशाल ने स्वीकार किया कि उसने गौतम की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे पता चला था कि गौतम ने उसकी प्रेमिका का फोन नंबर चुपके से हासिल कर लिया था। वह प्रेमिका, जिससे विशाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्ती की थी, अक्सर उससे बातचीत करती थी। हालांकि, गौतम ने उसकी जानकारी के बिना यह नंबर चुरा लिया था, जिससे विशाल नाराज हो गया और यह कदम उठाया।” कीटनाशक मिली शराब पीने से हुई मौत
विशाल ने पूछताछ में आगे बताया, “जब विशाल को इसका पता चला तो दोनों में लड़ाई हुई, लेकिन उन्होंने सुलह कर ली। हालांकि, 24 नवंबर को जब वे एक खेत में काम कर रहे थे, तब तनाव फिर से पैदा हो गया। अगली रात, विशाल ने गौतम को डाबर रोड पर पेय के लिए आमंत्रित किया, जहां उसने गौतम को कीटनाशक मिली शराब पिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई।” SHO निराला तिवारी ने मीडिया को बताया, “विशाल ने उसके शव को जंगल में ले जाकर ठिकाने लगा दिया। उस पर हत्या और सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।”