scriptझूले से फिसली लड़की, 60 फुट की ऊंचाई पर एक मिनट तक लटकी रही, वीडियो वायरल | Girl fell from a height of 100 feet video went viral on social media | Patrika News
लखीमपुर खेरी

झूले से फिसली लड़की, 60 फुट की ऊंचाई पर एक मिनट तक लटकी रही, वीडियो वायरल

Lakhimpur News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चल रहे ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मेले में झूला झूलने के दौरान एक लड़की खिसक कर झूले के बाहर आ गई और एंगल पकड़कर लटक गई।

लखीमपुर खेरीDec 06, 2024 / 03:27 pm

Swati Tiwari

Lakhimpur News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक बड़ी घटना होने से टल गया। यहां एक मेले में घूमने गई लड़की झूले पर झूल रही थी तभी वह खिसक कर झूले के बाहर लगे लोहे के एंगल पर आ गई। ये नजारा देख वहां पर अफरा-तफरी मच गई। लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने बच्ची को बचा लिया। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

यह घटना लखीमपुर खीरी जिले के रकेहटी क्षेत्र में चल रहे ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले में हुई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झूला झूलते वक्त बच्ची अचानक से झूले से गिर गई। गिरते समय बच्ची ने झूले के एंगल को मजबूती से पकड़ लिया जिससे वह कुछ समय तक लटकी रही। बच्ची ने अपनी साहस और हिम्मत दिखाई और 1 मिनट तक झूले पर लटके रही। इस दौरान लोग घबराए हुए थे लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह नीचे उतार लिया और उसकी जान बचा ली। 

लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा गया

मीडिया रिपोर्ट्स ने अनुसार, झूला संचालक ने बताया कि बुधवार को शाम पांच बजे सेमरा बाजार के तीन युवक आए और उसकी पिटाई करने लगे। इसी कारण अचानक झूला बढ़ गया और एक किशोरी फिसल गई। उसने एंगल पकड़ लिया। आरिफ ने तुरंत झूला रोक दिया। फिर उन्होंने धीरे-धीरे झूला घूमाया और लड़की को उतारा गया। 
यह भी पढ़ें

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 6 की मौत, ट्रक से टक्कर के बाद डबल डेकर बस पलटी, कई यात्री दबे

एसडीएम ने कही ये बात 

एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि किशोरी सुरक्षित है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने दो दिन पहले मेले में जाकर झूला बंद करवाया था। उसके बाद भी झूला चल रहा है। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है।एसडीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए झूले को बंद करवाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / झूले से फिसली लड़की, 60 फुट की ऊंचाई पर एक मिनट तक लटकी रही, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो