लखीमपुर में डिप्टी सीएम का कार्यक्रम निर्धारित था, जिसमें उन्हें कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना था। इसके बाद वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के पैतृक गांव बनबीरपुर भी जाना था। किसानों को जब इसकी भनक पड़ी, तो वहीं काले झंडे दिखाने के लिए मौके पर पहुंच गए। डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले किसानों व मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं में झड़प हो गई। आरोप है कि बात इतनी बढ़ गई कि भाजपा नेताओं ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे कई घायल गए।
सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि लखीमपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन पर काले कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र द्वारा रौंदना घोर निंदनीय। कई किसानों के घायल होने का समाचार दुखद। आरोपी सत्ताधीशों के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई।