कमरे में मृत मिले थे बैंककर्मी, दरवाजा तोड़कर घुसी थी पुलिस
मृतक बैंककर्मी उज्जवल बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक तुर्कपट्टी में कैशियर के पद पर कार्यरत थे, मूल निवासी गोरखपुर के अलीनगर मुहल्ले के थे। वह यहां किराए का कमरा लेकर रहते थे। सुबह नहीं उठने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा। पुलिस अंदर कमरे में दाखिल हुई तो पूरा कमरा उसकी नाक से खून बह रहा था। ब्लोअर भी चल रहा था। पुलिस ने तुरंत उज्ज्वल को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता के मौत के बाद मिली थी नौकरी
उज्ज्वल के परिवार में उसकी इकलौती बहन नीति के अलावा और कोई नहीं है। मां-बाप की पहले ही मौत हो चुकी है। उज्ज्वल की बहन नीति अपने ससुराल बिहार के दरभंगा में रहती है। उज्ज्वल को उनके पिता की मौत के बाद बैंक में नौकरी मिली थी। दो महीने पहले ही बैंक की नौकरी जॉइन की थी। यह उसकी पहली पोस्टिंग थी। वह अपनी बहन नीति के
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति होगी साफ
सीओ कसयां कुन्दन सिंह ने बताया कि कमरे में मौत की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। दरवाजा तोड़कर शव को निकाला गया। मौत ब्लोअर से हुई या किसी अन्य वजह से इसपर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह साफ हो सकेगी।