scriptकुशीनगर में ड्यूटी के दौरान PRD जवान की निर्मम हत्या, महकमे में हड़कंप | PRD jawan brutally murdered during duty in Kushinagar, month | Patrika News
कुशीनगर

कुशीनगर में ड्यूटी के दौरान PRD जवान की निर्मम हत्या, महकमे में हड़कंप

कुशीनगर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की निर्मम हत्या से जिले में हड़कंप मच गया। शनिवार देर रात छितौनी बाजार में मृतक की ड्यूटी लगी थी।

कुशीनगरNov 10, 2024 / 10:08 am

anoop shukla

शनिवार देर रात ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान की हत्या की खबर से जिले में हड़कंप मच गया। पीआरडी जवान के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार के निशान है। उसके चेहरे पर कई बार रॉड से हमला भी किया गया है। ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान आनंद तिवारी ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

कुशीनगर में किशोरी की घर में ही गला काट कर हत्या, खुद को बचाने में पिता भी घायल…इलाके में सनसनी

ड्यूटी पर तैनाती के दौरान युवक विपिन वर्मा से हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के करदह तिवारी टोला निवासी रमाकांत तिवारी पीआरडी जवान थे। जिनकी ड्यूटी हनुमान गंज थाना के एक सिपाही और एक और जवान आनन्द तिवारी के साथ छितौनी बाजार में लगी थी। शनिवार देर रात सिपाही आनन्द तिवारी और रमाकांत तिवारी को अकेला छोड़ कर कहीं चला गया था। ड्यूटी दोनों PRD जवान ही तैनात थे।इसी दौरान एक युवक विपिन वर्मा उनसे विवाद करने लगा। इन लोगों ने समझाया वह नहीं माना। इसी बात पर रमाकांत तिवारी से विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें

36 घंटे बाद भी प्रॉपर्टी डीलर के हत्यारे पकड़ से दूर, आक्रोशित परिजनों ने सांसद को घेरा

कुछ देर बाद आरोपी रॉड लेकर पहुंचा और हमला कर दिया

आरोपी वापस चला गया थोड़ी देर बाद छितौनी कस्बा निवासी विपिन वर्मा रॉड लेकर आया। रमाकांत तिवारी के सिर पर ताबडतोड़ वार कर दिए। मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। चेहरे पर धारदार से हथियार से भी हमला किया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।इसकी खबर लगते ही आनन्द तिवारी ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इसी बीच हनुमान गंज पुलिस ने बाजार में मौजूद विपिन वर्मा को हिरासत में ले लिया। पूरी घटना चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक के बेटे को दी गई सूचना

मृतक के बेटे ने बताया- हमारे पास रात 12:30 बजे फोन आया कि आपके पिता की हत्या कर दी गई है। आप यहां चले आइए। मैं वहां पहुंचा, तो उनको अस्पताल ले जाया जा रहा था। उनके साथ तैनात जवान आनन्द तिवारी ने सुचना दी थी। उनको बहुत ही बेहरमी से मारा गया है।
सीओ पडरौना अभिषेक प्रताप ने बताया कि सूचना मिलते ही घायल पीआरडी के जवान रमाकांत तिवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Kushinagar / कुशीनगर में ड्यूटी के दौरान PRD जवान की निर्मम हत्या, महकमे में हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो