scriptKushinagar police : पुलिस एनकाउंटर में एक पशु तस्कर घायल, गैंगस्टर का है वांछित | Patrika News
कुशीनगर

Kushinagar police : पुलिस एनकाउंटर में एक पशु तस्कर घायल, गैंगस्टर का है वांछित

कुशीनगर में मंगलवार की देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस और पशु तस्करों के बीच एनकाउंटर हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक पशु तस्कर घायल हो गया।

कुशीनगरAug 14, 2024 / 04:43 pm

anoop shukla

कुशीनगर में पशु तस्करों के साथ एनकाउंटर में एक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक तमकुहीराज पुलिस को पशु तस्करों के खिलाफ मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार की देर रात मुन्नीपट्टी नहर पुलिया के पास पुलिस की मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी पशु तस्कर इसराफिल पकड़ा गया। उसे पैर में गोली लगी। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

चेकिंग के दौरान पशु तस्करों से मुठभेड़

पुलिस के अनुसार, रात को तमकुहीराज पुलिस टीम संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। तभी दो लोग मोटरसाइकिल पर आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिससे इसराफिल घायल हो गया।

25 हजार का इनामी है घायल तस्कर

इसराफिल पहले से ही यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था। उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। उसके पास से एक अवैध तमंचा, गोलियां और एक बाइक बरामद की गई है। फरार तस्कर की तलाश जारी है। मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में तमकुहीराज के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, दरोगा अंकित शुक्ला, प्रशिक्षु दरोगा अर्सलान अहमद और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Hindi News / Kushinagar / Kushinagar police : पुलिस एनकाउंटर में एक पशु तस्कर घायल, गैंगस्टर का है वांछित

ट्रेंडिंग वीडियो