टप्पेबाज महिलाओं के गैंग का भंडाफोड़
जहां टप्पेबाजी करने वाले महिला गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से कीमत लगभग दो लाख रुपये की एक अदद मंगल सूत्र पीली धातु, काले पीले मोती के माला मे, छः जोडा बिछुआ सिल्वर धातु का, एक जोड़ी कान की बाली पीली धातु, एक जोड़ी कान का टप्स पीली धातु का, एक अदद पायल सिल्वर धातु का एक अदद नाक की कील पीले धातु की अतिरिक्त19500 रुपए नगदी बरामद की।पकड़े गई महिलाओं में यशोदा देवी पत्नी रामपत साकिन-कोरान सराय जिला भोजपुर बिहार, प्रियंका पुत्री मगरु साकिन-कोरान सराय जिला भोजपुर बिहार, करीशा पुत्री राजकुमार साकिन-कोरान सराय जिला भोजपुर बिहार, ऐश्वर्या पुत्री तपेश्वर साकिन- कोरान सराय जिला भोजपुर बिहार शामिल हैं।