एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे घर
बेलवनिया निवासी आनंद कनोडिया शनिवार की शाम अपने मित्र सूरज भारती और संजीव हलदार के साथ पनियहवा चौराहे से तीनों एक ही बाइक से शनिवार की रात 8 बजे घर लौट रहे थे।इसी दौरान नरकहवा मोड़ पर नेबुआ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक सवार तीन युवकों को रौंद कर चार पहिया वाहन फरार
दुर्घटना इतनी भीषण थी की तीनों दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जब तक पुलिस पहुंचती आनंद कनोडिया और संजीव हलदार की मौत हो चुकी थी। वहीं सूरज भारती गंभीर रूप से घायल था। जिसे पुलिस ने अस्पताल भिजवा दिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूरज की हालत गंभीर बताते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे कि तभी रास्ते में ही सूरज की भी मौत हो गयी। SO हनुमानगंज ओपी तिवारी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही हैं।