scriptपहले खरीद लिए 20 लाख के जेवर, करा ली प्लॉट की रजिस्ट्री, फिर प्रेमी के साथ फुर्र हुई बहू | Daughter-in-law Ran away with lover after buying 20 lakhs jewelery got the registry of plot | Patrika News
कुशीनगर

पहले खरीद लिए 20 लाख के जेवर, करा ली प्लॉट की रजिस्ट्री, फिर प्रेमी के साथ फुर्र हुई बहू

UP News: उत्तर प्रदेश के कुशी नगर में एक बहू ने ससुरालवालों के साथ बड़ा धोखा किया। 80 लाख की चपत लगाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।

कुशीनगरJul 17, 2022 / 02:04 pm

Snigdha Singh

Daughter-in-law Ran away with lover after buying 20 lakhs jewelery got the registry of plot

Daughter-in-law Ran away with lover after buying 20 lakhs jewelery got the registry of plot

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बहू ने ससुराल वालों के बड़ा झटका दिया। कारोबारी की बहू जेवर समेत 80 लाख की संपत्ति लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। 20 लाख के जेवर और 60 लाख कीमत के एक प्‍लॉट की रजिस्ट्री थी। पुलिस ने पटहेरवा थाने में केस दर्ज कर बहू और उसके कथित प्रेमी की जांच शुरू कर दी है। कस्बा निवासी खुर्शीद आलम ने पुलिस को तहरीर दी है।
पीड़ित ने बताया कि 2019 में उसके लड़के की शादी मनतशा फलक पुत्री अफाक उर्फ मुन्ना निवासी नया किला सिवान, थाना नगर (बिहार) में हुई थी। लेकिन उसका प्रेम प्रसंग शादी के पूर्व से ही सिवान निवासी व्यक्ति से था। बताया का उसके पुत्र ने पत्नी यानि बहू के लिए पहले बीस लाख के आभूषण बनवाए। फिर सिवान स्थित 60 लाख रुपये की प्लॉट रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। लाखों रुपये की एलआईसी अपने नाम से खोलवाई। पहले बहू ने जिद करके सब कराया। फिर अब अपने प्रेमी का साथ फरार हो गई। भागने से पहले अपने चाचा को सात लाख रुपए उधार भी दिलावए।
यह भी पढ़े – कन्नौज में अशांति के बाद डीएम एसएसपी पर गिरी गाज, आगजनी से साथ जिले में तनाव

मायके से प्रेमी के सात हो गई फरार

पीड़ित ससुर ने बताया कि चाचा के साथ वापस मायके चलीगई। जब बेटे न फोन मिलाया तो रिसीव नहीं हुआ। अगले दिन उसका लड़का अपनी ससुराल सिवान गया तो पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी गुलफाम जफर के साथ फरार हो गई है। इसके बाद पति और ससुर ने मुकदमा नगर थाना सिवान में दर्ज कराया है।
शुरू की जांच पड़ताल

पुलिस ने तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया जल्द ही आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है। बहू ने एक आपराधिक योजना के तहत गिरोह बनाकर गुलफाम जफर, इश्तेयाक अहमद, रिजवान उर्फ लाडले, रोशन फतामा व सिवान के ही चार अज्ञात लोगों को मिलाकर संपत्ति व नगदी ठगकर फरार हुई है।

Hindi News / Kushinagar / पहले खरीद लिए 20 लाख के जेवर, करा ली प्लॉट की रजिस्ट्री, फिर प्रेमी के साथ फुर्र हुई बहू

ट्रेंडिंग वीडियो