scriptकुचामन राजकीय अस्पताल में होगा सुविधाओं का विस्तार | Expansion of facilities at Kuchaman Government Hospital | Patrika News
कुचामन शहर

कुचामन राजकीय अस्पताल में होगा सुविधाओं का विस्तार

दो करोड़ 80 लाख रुपए के होंगे कार्य, विधायक की मेहनत लाई रंग

कुचामन शहरJul 07, 2018 / 07:18 pm

Kamlesh Kumar Meena

X-ray in hospital does not contain electricity

X-ray in hospital does not contain electricity

कुचामनसिटी. शहर के राजकीय चिकित्सालय की सीरत और सूरत अब बदलने वाली है। जी हां अब चिकित्सालय में करीब तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों को राज्य सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। जिससे अब चिकित्सालय में विभिन्न विकास कार्य हो सकेंगे और मरीजों को राहत की सांस मिलेगी। गौरतलब है कि सरकार ने वर्ष 2016-17 में ही कुचामन के चिकित्सालय को 150 बेड में क्रमोन्नत कर दिया था, लेकिन बजट की स्वीकृति अब मिली है। प्रभारी चिकित्सक डॉ. रघूवीरसिंह रत्नू ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2016 -17 में चिकित्सालय को डेढ़ सौ बेड में क्रमोन्नत किया गया था। लेकिन विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने के चलते चिकित्सालय की सुविधाओं में विस्तार नहीं हो सका था। विधायक विजयसिंह चौधरी के प्रयासों से सरकार ने 2 करोड़ 80 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
यह सुविधाएं बढ़ेंगी
डेढ़ सौ बेड में क्रमोन्नत होने के बाद चिकित्सालय में 13 चिकित्सक बढऩे चाहिए, लेकिन महज सभी पद खाली चल रहे हैं। सुविधाओं का विस्तार होने के साथ ही चिकित्सकों की नियुक्ति व नर्सिंग स्टाफ की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकेगी। अब बजट मिलने के बाद चिकित्सा सुविधाओं में भी सीआर्म मशीन सहित अन्य शल्य चिकित्सा की मशीनें भी लग सकेगी। ऐसे में कान, नाक व हड्डी के ऑपरेशन भी यहां शुरू हो सकेंगे। यह मशीनें लगने के बाद मरीजों को राहत मिल सकती है।
भवन विस्तार में होंगे कार्य
सरकार से बजट की स्वीकृति मिलने के बाद अब कुल 6 नए वार्ड, 1 ड्रग स्टोर, चिकित्सकीय उपकरणों के लिए कक्ष, दवा स्टोर के लिए 1 कक्ष, चिकित्सकों के लिए 8 चेम्बर, लेबर रुम व आपातकालीन वार्ड का विस्तार व नवीनीकरण सहित अन्य कार्य भवन विस्तार के लिए कराए जाएंगे। यह सभी कार्य गत वर्ष ही पूरे जाने थे लेकिन वित्तीय स्वीकृति के अभाव में अटके पड़े थे।
अब ब्लड बैंक भी है जरूरी
कुचामन में आईएसओ प्रमाणित डेढ सौ बेड का राजकीय चिकित्सालय है। शहर के दोनों ओर से मेगा हाइवे गुजर रहे हैं। शिक्षा नगरी के रुप से विकसित हो रहे इस शहर की आबादी भी छात्र संख्या सहित करीब एक लाख के करीब है। लेकिन चिकित्सालय में मरीजों को खून के अभाव में रैफर ही करना पड़ता है। ऐसे में कई मरीज जयपुर-अजमेर तक जिंदा बच जाते हैं और कई रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। चिकित्सालय प्रशासन ने भी सरकार को कई बार ब्लड बैंक खुलवाने की मांग भिजवा दी।
केवल एक यूनिट
यहां चिकित्सालय में किशनगढ ब्लड बैंक से मंगवा कर चार रक्त गु्रपों की एक-एक यूनिट रखी जाती है, जो आवश्यकता पडऩे पर दुर्घटनाग्रस्त गंभीर को चढ़ाया जाता है। इसके अलावा रक्त की आवश्यक होने पर तत्काल या तो मरीज को रैफर किया जाता है या फिर किशनगढ़ से रक्त मंगाया जाता है। ऐसी परिस्थिति में मरीज की मौत होने की संभावनाएं अधिक रहती है।
इनका कहना है
चिकित्सालय की सुविधाओं को लेकर मैं कई दिनों से चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ और अधिकारियों के सम्पर्क में था। अब स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।
– विजयसिंह चौधरी, विधायक, नावां

Hindi News / Kuchaman City / कुचामन राजकीय अस्पताल में होगा सुविधाओं का विस्तार

ट्रेंडिंग वीडियो