युवक ने पुलिस को बताया कि उसके बाद व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके कहा कि ‘तुम्हें कुचामन की लोकेशन भेज रहीं हूं वहीं पर आ जाओ। लेकिन मैने मना कर दिया तो उसने धमकाया कि मैने स्क्रीन शॉट ले लिया है, फोटो वायरल कर दूंगी, बदनाम कर दूंगी’।
इस डर से उसकी बताई लोकेशन पहुंचा। वहां पहले से 8-10 लड़कों के साथ युवती मकान में बैठी थी। वहां से भागने लगा तो मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और लोहे के सरियों और लकड़ी के डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जबरन उसके कपड़े उतार दिए और बंधक बनाकर फिर से मारपीट करने लगे। आरोपियों ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने का कहते हुए जान से मारने और ब्लात्कार का प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दी। उसके अश्लील वीडियो बना लिए।
पीड़ित युवक ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि बाद में उसने कपड़े संभाले तो जेब में रखे 8400 रुपए निकाले जा चुके थे। युवती ने उसके गले में पहनी सोने की चैन तोड़ ली। मोबाइल से व्हाट्सएप की सारी चैट डिलीट कर दी। अपने मोबाइल नबर भी डिलीट कर दिए। आरोपियों ने फिर उसे रस्सी से बांधकर और परिचित को फोन करके 5 लाख रुपए मंगवाने का कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। परिचितों को कॉल कर रुपए भेजने को कहा और मुश्किल में होने की बात बताई। आरोपियों ने मोबाइल छीन लिया और गुप्तांग पर मारा, जिससे वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद होश आने पर देखा उसके मोबाइल पर कॉल आ रहे थे। फोन रिसीव करके परिचितों से बात की और उसके साथ पुलिस थाने पहुंचा। पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल कराया और जांच शुरू की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कई अपराधियों ने अब इसे धंधा बना लिया है। इसमें कई शातिर युवतियां भी शामिल हो रही है।
रिछपाल कांटवा हार्डकॉर व रेखाराम आला दर्जे का बदमाश
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मुख्य आरोपी रिछपाल कांटवा हार्डकॉर अपराधी है। उस पर 39 मामले कुचामन, करधनी, रामगढ़ नावां, सांभर लेक, फुलेरा, रेनवाल, मकराना,सिविल लाइन अजमेर व चितावा थाने में दर्ज है। इनमें चोरी, मारपीट,अवैध हथियार, लूट, हत्या का प्रयास, शराब तस्करी से लेकर जेल में मारपीट के मामले हैं। रिछपाल पर पूर्व में 6 साल की कठोर कारावास व जुर्माने भी लगे है। उसका साथी रेखाराम जाट के खिलाफ 13 मामले कुचामन, मकराना, बाकरोटा जयपुर और परबतसर में लूट, अपहरण, चोरी, चोरी प्रयास के साथ ही अनैतिक ब्लात्कार और धोखाधड़ी के मामले दर्ज है।
20 घण्टे में तीनों आरोपी गिरफ्तार , रेतीले टीबों में दौड़ी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामले की गभीरता को देखते हुए बीस घण्टे में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें हार्डकॉर अपराधी सिंधपुरा कुचामन निवासी रिछपाल कांटवा (39) पुत्र नारायणराम , किनसरिया परबतसर निवासी रेखाराम जाट (24) पुत्र किशनाराम तथा रतनगढ़ (चूरू) निवासी चंचल इन्दोरिया पुत्री नीरज शर्मा को कुचामन क्षेत्र से पकड़ा। इसके पुलिस को रेतीले टीबों में दौड़ लगानी पड़ी। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। टीम में थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़, हैडकांस्टेबल शंकरलाल, आसूचना अधिकारी प्रेम अडानिया, कांस्टेबल सन्दीप कुमार, विजेन्द्र कुमार तथा महिला कांस्टेबल जगवन्ती व ममता शामिल थी।