आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, बढ़ी नीबू की खटास, तीखी हुई शिमला मिर्च
मातृ सुख से दूर हो रही महिलाएं एससीबी मेडिकल कॉलेज ओडिसा के गायनॉलोजिस्ट डॉ. पीसी महापत्रा ने कहा कि कॅरियर के चक्कर में महिलाएं मातृ सुख से दूर होती जा रही हैं। मातृत्व सुख के लिए 25 से 30 की उम्र को सबसे ज्यादा सही माना गया है। इस अवस्था में महिलाएं मातृ सुख प्राप्त कर लेती हैं तो आगे उन्हें परेशानी नहीं होती, लेकिन कामकाजी महिलाएं इस उम्र में प्रोफेशनल सक्सेज हासिल करने के चक्कर में पड़ जाती हैं और वह 35 साल के आसपास मां बनना पसंद कर रही हैं। जिसके चलते उन्हें प्राकृतिक तौर पर मां बनने में परेशानी आ रही है। ऐसे में वह कृत्रिम गर्भाधाने की आईवीएफ जैसी तकनीकियों की मदद ले रही हैं।
अमरीका में हर काम को अलग पुलिस और भारत में हर काम करता है एक ही पुलिस वाला
बच्चेदानी का संरक्षण बेहद जरूरी डॉ. राजश्री दीपक गोडकर ने बताया कि क्रांफ्रेंस में बच्चेदानी निकालने को लेकर लोगों में जागरूकता लाने व नई तकनीकों के उपयोग से डॉक्टरों को बच्चेदानी, गांठ व कैंसर से जुडे रोगों का दूरबीन से उपचार की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में महिला स्वास्थ्य शिक्षा पुस्तक का विमोचन किया गया।
इस शाही पैलेस में झपकी भी नहीं ले सकता सिक्योरिटी गार्ड, सोए तो भूत देता है ये सजा
दूरबीन सर्जरी बेहतर इलाज ओडिसा स्टेट के पहले एंडोस्कोपी गायनिक सर्जन डॉ. बीजॉय नायक ने बताया कि एंडोस्कोपी में चीर-फाड़ की जरुरत नहीं होती। दूरबीन सर्जरी से बेहतर इलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरी सलाह पर ही महिलाएं बच्चेदानी निकलवाएं। मामूली तकलीफ पर बच्चेदानी निकालना आम बात हो गई है। डॉक्टरों को भी मरीजों को समझाने की जरूरत है। मुख्य अतिथि डॉ. पीसी महापत्रा थे। इस दौरान डॉ. शैलेश पूंताम्बकर, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गिरीश वर्मा, डॉ. देश दीपक, डॉ. आरपी रावत, डॉ. प्रिया गुप्ता, डॉ. दीप्ति खंडेलवाल मौजूद रहीं।