रंगबाड़ी निवासी मतदाता प्राइवेट कम्पनी में मार्केटिंग का काम करने वाले राजेश कुमार ने बताया कि वह 12 बजे मतदान केन्द्र पर पहुंचा तो वहां तैनात कर्मचारी व पीआरओ ने बताया कि मतदाता सूची में आप के नाम के आगे पीबी लिखा हुआ है। वोट नहीं डाल सकते, आप सरकारी कर्मचारी हैं। सरकारी कर्मचारी बताने पर मुझे भी आश्चर्य हुआ। इसकी शिकायत सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामगंजमंडी चिमनलाल मीणा से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा की आपके नाम के आगे पीबी लिखा हुआ है, मतदान नहीं कर सकते। मैंने उनसे कहा न तो मैं सरकारी कर्मचारी हूं न ही मेरी ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी हुई है। एडीएम सिटी से बाद करने के बाद भी मुझे मतदान नहीं करने दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पर्यवेक्षक चुनाव आयोग को भी लिखित में शिकायत देकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है।