राम रहीम के चेलों ने ही फूंका था राजस्थान का रेलवे स्टेशन
नौ साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कोटा वासियों का बड़ा सपना पूरा हो गया। शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हैंगिंग ब्रिज को आखिरी ट्रायल के लिए चालू कर दिया। इस ट्रायल के दौरान बिना टोल चुकाए कोटा के लोग हैंगिंग ब्रिज पर आ जा सकेंगे। इसके साथ ही बूंदी रोड पर तालेड़ा के पास से, बारां रोड पर फोरलेन के नजदीक और झालावाड़ रोड से सभी वाहनों को हैंगिंग ब्रिज की ओर डायवर्ट किया कर दिया गया है। यह ट्रायल 28 अगस्त को शाम चार बजे तक किया जाएगा। इसके बाद ब्रिज को दोबारा बंद कर दिया जाएगा और फिर 29 अगस्त को लोकार्पण के बाद पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा।छात्रसंघ चुनावः खर्चा दिखा रहे 5 हजार का. पूल पार्टियों और खाने-पीने पर फूंक डाले लाखों
गडकरी ने किया ट्वीट कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने आखिरी ट्रायल की शुुरुआत करते हुए जनप्रतिनिधियों की गाड़ी के काफिले के साथ हैंगिंग ब्रिज पार किया। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय परिवहन मंत्री ने इसी समय अपने ट्विटर एकाउंट पर हैंगिंग ब्रिज और सिक्स लेन रोड ट्रेक के साथ-साथ उदयपुर शहर से गुजरती सड़कों के एरियल व्यू का वीडियो अपलोड किया। हालांकि गडकरी इस वीडियो के बहाने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाते नजर आए। जबकि इन परियोजनाओं की नींव उनकी सरकार बनने से पहले ही रखी जा चुकी थी।