scriptJEE Advanced.. जेईई एडवांस में कोटा के वेद लाहौटी ऑल इंडिया टॉपर, देश में बजा कोटा का डंका | Ved Lahoti of Kota is the All India topper in JEE Advanced, Kota's name is famous in the countryJEE Advanced Ved Lahoti of Kota is the All India topper in JEE Advanced, Kota's name is famous in the country | Patrika News
कोटा

JEE Advanced.. जेईई एडवांस में कोटा के वेद लाहौटी ऑल इंडिया टॉपर, देश में बजा कोटा का डंका

देश की सबसे कठिनतम एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रविवार सुबह घो​षित किए गए परिणाम में कोटा के कोचिंग स्टूडेंट वेद लाहौटी ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर कोटा का नाम देश में रौशन किया है। कोटा के कोचिंग ने फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है।

कोटाJun 09, 2024 / 11:12 am

Ranjeet singh solanki

देश की सबसे कठिनतम एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रविवार सुबह घो​षित किए गए परिणाम में कोटा के कोचिंग स्टूडेंट वेद लाहौटी ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर कोटा का नाम देश में रौशन किया है। कोटा के कोचिंग ने फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है।

देश की सबसे कठिनतम एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रविवार सुबह घो​षित किए गए परिणाम में कोटा के कोचिंग स्टूडेंट वेद लाहौटी ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर कोटा का नाम देश में रौशन किया है। कोटा के कोचिंग ने फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है।

​शिक्षा नगरी में खुशी का माहौल, मनाया जा रहा है जश्न

कोटा कोचिंग के लिए रविवार का दिन बड़ा साबित हुआ है। देश की सबसे कठिनतम एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रविवार सुबह घो​षित किए गए परिणाम में कोटा के कोचिंग स्टूडेंट वेद लाहौटी ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर कोटा का नाम देश में रौशन किया है। कोटा के कोचिंग ने फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है। चम्बल की धरती ने एक बार फिर देश को टॉपर दिया है। यह कोटा के लिए गौरव का विषय है। परिणाामघो​षित होते ही कोचिंग संस्थान में खुशी का माहौल छा गया और आतिशबाजी कर खु​शियां मनाई गई। सफलता की खुशी में कोटा के लोग झूम रहे हैं।
वेद लाहौटी ने 360 में से 355 अंक लाकर बने ऑल इंडिया टॉपर

आईआईटी गुवाहाटी ने देश की सबसे प्रति​ष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस का परिणाम रविवार सुबह जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए देश की 23 आईआईटी की करीब 17 हजार 500 सीटों पर कैडिडेट्स को प्रवेश मिलेगा। इस प्रवेश परीक्षा में इस बार भी कोटा का डंका बज गया है। कोटा से कोचिंग कर रहे वेद लाहौटी ने 360 में से 355 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक प्रथम आए हैं। अब तक के इतिहास में वेद ने सबसे अ​धिक अंक लाने का रेकॉर्ड कायम किया है। वेद लाहौटी ने बताया कि कोटा में एलन से कोचिंग ली थी। कोटा में पढ़ाई का सबसे अच्छा माहौल है। परीक्षा की कैसे तैयारी कर सफलता के ​शिखर पर पहुंच सकते है, यह यहां सिखाया जाता है। वह दादा-दादी के साथ कोटा में ही रहकर तैयारी कर रहा था। इसके अलावा ऑल इंडिया रैंक 4 पर भी कोटा के रिदम केडिया और छठी रैंकर राजदीप मिश्रा के आई है।
1 लाख 91 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया

आईआईटी गुवाहाटी की ओर से 26 मई को हुई थी। परिणाम के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। इस वर्ष सर्वाधिक 1 लाख 91 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परिणामों में स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक के साथ-साथ कैटेगिरी रैंक भी जारी हो गई है। पूर्व में जारी की गई आंसर की के लिए स्टूडेंट्स के फीडबैक भी ले लिए गए हैं। परिणामों में क्वालीफाइड स्टूडेंट्स ही 23 आईआईटी की 17385 (गत वर्ष तक) सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे।
यह जारी हो चुकी कटऑफ

जेईई-एडवांस्ड इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को विषयवार एवं औसतन दोनों कटऑफ पहले ही घोषित की जा चुकी है, जो कि सामान्य श्रेणी के लिए विषयवार 10 प्रतिशत व औसतन 35 प्रतिशत, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए विषयवार 9 प्रतिशत एवं औसतन 31.5 प्रतिशत, एससी व एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए विषयवार 5 प्रतिशत एवं औसतन 17.5 प्रतिशत है, लेकिन गत वर्षों में भी पूर्व में जारी कटऑफ को कम किया गया था। इस वर्ष आईआईटी में छात्राओं के लिए कोटा 20 प्रतिशत एवं ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन को 10 प्रतिशत रखा गया। जिसे देखते हुए आईआईटी में इस वर्ष भी सीटें बढ़ सकती हैं।

Hindi News / Kota / JEE Advanced.. जेईई एडवांस में कोटा के वेद लाहौटी ऑल इंडिया टॉपर, देश में बजा कोटा का डंका

ट्रेंडिंग वीडियो