scriptगीले और सूखे ट्रैक पर दौड़ी वंदे भारत मेट्रो रैक, 130 किमी की रफ्तार से किया ब्रेकिंग ट्रायल | Trial of Vande Bharat Metro rack was done between Kota and Sawai Madhopur station | Patrika News
कोटा

गीले और सूखे ट्रैक पर दौड़ी वंदे भारत मेट्रो रैक, 130 किमी की रफ्तार से किया ब्रेकिंग ट्रायल

Vande Bharat Metro : वंदे भारत मेट्रो रैक का ट्रायल शुक्रवार को कोटा से सवाईमाधोपुर स्टेशन के बीच किया गया।

कोटाOct 11, 2024 / 07:27 pm

Kamlesh Sharma

Vande Bharat Metro
कोटा। वंदे भारत मेट्रो रैक का ट्रायल शुक्रवार को कोटा से सवाईमाधोपुर स्टेशन के बीच किया गया। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि इस दौरान अप और डाउन दिशा में अधिकतम 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रायल किया गया। ट्रेन के सभी प्रकार के ब्रेक लगाकर ब्रेकिंग परीक्षण विभिन्न तकनीकी मानकों के विश्लेषण के लिए किया गया। परीक्षण के दौरान सभी कोचों में समान रूप से यात्रियों के भार के वजन के बराबर वजन रखकर लोडेड स्थिति में परीक्षण किया गया।

49 बार ब्रेक लगाकर किया परीक्षण

परीक्षण आरडीएसओ के निर्देशक (परीक्षण) बीएम सिद्दकी के निर्देशन में किया जा रहा है। ब्रेकिंग ट्रायल के दौरान पहियों पर लगातार पानी डालकर गीली स्थिति में डाउन दिशा में 24 बार एवं अप दिशा में सूखी स्थिति में 25 बार आपातकालीन ब्रेक लगाकर ब्रेकिंग और कपलर फोर्स का डेटा एकत्र किया गया।

दो दिन होंगे इंस्ट्रमेंटेशन कार्य

अगले दो दिन कोटा में इंस्ट्रूमेंटेशन कार्य किया जाएगा। साथ ही, लोड की गई सामग्री को अनलोड कराया जाएगा। अग्रिम ट्रायल कोटा नागदा खंड में खाली स्थिति में वापस 145 किमी प्रति घंटा पर किया जाएगा।

Hindi News / Kota / गीले और सूखे ट्रैक पर दौड़ी वंदे भारत मेट्रो रैक, 130 किमी की रफ्तार से किया ब्रेकिंग ट्रायल

ट्रेंडिंग वीडियो