इन्हें किया गिरफ्तार : उप अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों ने 29 सितम्बर को गांधी गृह निवासी आसिफ मिर्जा के मकान से और 17 दिसम्बर को विज्ञान नगर निवासी सलीम मोहम्मद के घर से जेवरात चोरी करना कबूल किया। गिरफ्तार आरोपितों में इंद्रा कॉलोनी वाल्मीकि बस्ती निवासी रवि कुमार वाल्मीकि (32), श्रवण उर्फ भुल्ली वाल्मीकि (18), कैथून के रानीपुरा हाल विज्ञान नगर निवासी दीपक मेघवाल (20) और अनंतपुरा निवासी दीपक मीणा (19) शामिल हैं। पुलिस आरोपितों से शहर के अन्य क्षेत्रों में हुई वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पड़ोसी के मकान में लगा देते थे कुंडी : थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि चारों आरोपितों के खिलाफ विज्ञान नगर व उद्योग नगर थानों में नकबजनी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपित दिन में घूमकर सूने मकानों की रैकी करते और रात में ताला तोड़कर चोरी करते। चोरी करने से पहले आरोपित पड़ोसियों के मकानों के मैन गेट के बाहर की कुंडी भी लगा देतेे। इससे आवाज होने पर एकदम कोई मकान से बाहर नहीं आ सके। इसके बाद आसानी से जेवरात व सामान चोरी कर ले जाते।