scriptहजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी मनाने उमड़ा जनसैलाब | The happiness of the birth of Hazrat Mohammad Sahib | Patrika News
कोटा

हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी मनाने उमड़ा जनसैलाब

जश्ने ईदमिलादुन्नबी शुरू हुआ। इस अवसर पर विज्ञान नगर में जुलूस निकाला गया।

कोटाDec 02, 2017 / 04:20 pm

ritu shrivastav

Eid Miladunnabi, All India Sartit Committee, Procession, Hazira Dargah, Simplicity, Peaceful, Celebration, Pagamy Mohabbat, Respect for Women, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika, Pagambere Islam Hazrat Pagbahar Sahab, Celebration commencing, Crowds, Anjuman Islamia Committee, Aman, Peace, Conventional Apparel, Main Roads, Qawwali, Maine Process

जश्ने ईदमिलादुन्नबी

कोटा . शहर में पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश का जश्न शुरू हो गया। नए परधिानों में लोग सजे धजे निकले और अपनी खुशियों का इजहार करते हुए एक दूसरे को ईदमिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। विज्ञान नगर में सुबह जुलूस निकाला व जलसे का आयोजन किया। इनमें अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी। यहां लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
यह भी पढ़ें

कमेटी के फरमान ने किया सब को हैरान, न होगी आतिशबाजी न बजेगा डीजे

जरूरतमंदों की मदद के लिए जुट जाओ

विज्ञान नगर क्षेत्र में अंजुमन इस्लामिया समिति के तत्वावधान में नूरी जामा मस्जिद से जुलूस निकाला जाएगा। यह क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए मस्जिद के पास लौटकर जलसे में तब्दील हो गया। यहां मौलाना सईद मुख्तार रज्वी ने मोहम्मद साहब की पैदाइशी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साह पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए। उनके बताए मार्ग पर चलो। उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारो और एक दूसरे के मददगार बनो। खासतौर पर जरूरतमंदों की मदद को जुट जाओ।
यह भी पढ़ें

#Rail_Direl: पैसेंजर ही नहीं एक्सप्रेस ट्रेनें भी हैं बदहाल, देखें तस्वीरें…

डीजे पर गूंजी कव्वालियां

इकबाल निजामी ने नात पेश कर समा बांध दिया। इससे पहले मस्जिद के पास से जुलूस का आयोजन किया। इसमें परम्परागत परिधानों में सज धजकर लोग शामिल हुए। जुलूस शांति व सदभाव का संदेश देते हुए निकाला गया। यह विज्ञान नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकला। मार्ग में जगह जगह अकीदतमंदों का स्वागत किया गया। इस दौरान फूलों की वर्षा होती रही, अकीदतमंद परचम लहराते रहे। लाउड स्पीकरों व डीजे पर कव्वालियां गूंजती रही। नूरी जामा मस्जिद व मार्ग पर भी सजावट की। इस मौके पर अमन चैन की दुआ भी की गई।
यह भी पढ़ें

#Rail_Direl: रेलवे के कोटा मंडल को चला रहा आधा स्टाफ, रिक्त पदों को भरने में उदासीन सरकार

मुख्य जुलूस की तैयारियां शुरू

अायोजन में मस्जिद कमेटी सदर मोहम्मद अशरफ, सचिव मोहम्मद जाकिर, जुलूस कमेटी सदर अफजल अंसारी, उपाध्यक्ष हाफिज आबिद शाकिर, मुश्ताक अंसारी, मोहम्मद लुकमान रज्वी व अन्य पदाधिकारी तथा अन्य कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटे रहे। इधर ऑल इण्डिया सीरत कमेटी की ओर से निकाले जाने वाले मुख्य जुलूस की तैयारियां शुरू हो गई।

Hindi News / Kota / हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी मनाने उमड़ा जनसैलाब

ट्रेंडिंग वीडियो