scriptकन्हैया पद दंगल में गूंज उठे भगवान देवनारायण और साढू माता के जयकारे | The Diwali meeting celebrated behalf of Veer Gurjar Samaj | Patrika News
कोटा

कन्हैया पद दंगल में गूंज उठे भगवान देवनारायण और साढू माता के जयकारे

kota. वीर गुर्जर समाज की ओर से रविवार को महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। इस दौरान कन्हैया पद दंगल में कलाकरों की प्रस्तुति को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। भगवान देवनारायण और साढू माता के जयकारे गूंज उठे।

कोटाNov 24, 2019 / 08:31 pm

Deepak Sharma

The Diwali meeting celebrated behalf of Veer Gurjar Samaj

The Diwali meeting celebrated behalf of Veer Gurjar Samaj

कोटा. वीर गुर्जर समाज की ओर से रविवार को महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। दीपावली की मिठास के बीच समाज के विकास पर अतिथियों व प्रबुद्धजनों ने चिंतन-मंथन भी किया। इस दौरान लोक कला और संस्कृति की छटा बिखरी। कन्हैया पद दंगल में कलाकरों की प्रस्तुति को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। भगवान देवनारायण और साढू माता के जयकारे गूंज उठे।
कलाकारों ने राग व आलापों के बीच संस्कति की मनभावन झांकी प्रस्तुत की। ढोल, मृदंग, नगाड़े, झांझर, मंजीरे की धुन के साथ सुर गूंजे तो लोग भाव-विभोर हो गए। कलाकारों ने गूजरी की भक्ति से नारायण जायो गूंथा मं… गूर्जर जाति को सितारो चमक्यो गूंथा मं….आज रात की बात बताऊं दुर्गा मइया कहगी रे….सुरों के बीच वर्तमान स्थितियों को भी कला के नजरिए से पेश किया गया। साथ ही भगवान देवनारायण की महिमा का गुणगान भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बयाना के पूर्व विधायक अतरसिंह भड़ाना ने की। उन्होंने भड़ाणा ने कहा कि हमारा अतीत अच्छा है और यदि संभल गए तो भविष्य भी अच्छा होगा। हमने बलिदान दिए, लेकिन इतिहास में जिक्र नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि समाज को आरक्षण मेहरबानी नहीं अधिकार है।
मंच पर पूर्व प्रधान मन्नालाल गुर्जर, राजस्थान गुर्जर विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार गुर्जर चेची, पार्षद ओम गुंजल, विकास तंवर, दुर्गेश कुमारी गुर्जर, जिला परिषद सदस्य सुरेश गोचर, डॉ. बीएल गोचर, शिक्षाविद् सुरेश गौरीशंकर बैंसला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Hindi News/ Kota / कन्हैया पद दंगल में गूंज उठे भगवान देवनारायण और साढू माता के जयकारे

ट्रेंडिंग वीडियो