scriptघर में कीमती सामान नहीं मिला तो बौखलाए चोरों ने युवक को सरियों से पीटा, दूसरे घर में 5 लोगों को कमरे में बंद कर पत्थर फेंके | Terror of thieves Gang in kota. thieves Gang activate in kota | Patrika News
कोटा

घर में कीमती सामान नहीं मिला तो बौखलाए चोरों ने युवक को सरियों से पीटा, दूसरे घर में 5 लोगों को कमरे में बंद कर पत्थर फेंके

Terror of thieves Gang: कोटा के केबलनगर में देर रात चोरों ने तीन घरों में धावा बोल दिया। कीमती सामान नहीं मिला तो लोगों पर हमला कर दिया।

कोटाJul 24, 2019 / 04:04 am

​Zuber Khan

theft

घर में कीमती सामान नहीं मिला तो बौखलाए चोरों ने युवक को सरियों से पीटा, दूसरे घर में 5 लोगों को कमरे में बंद कर पत्थर फेंके

केबलनगर. यहां सोमवार देर रात चोरों ने तीन घरों में धावा बोल दिया। ( theft ) चोर यहां से कोई सामान ले जाने में तो सफल नहीं हुए, ( thieves Gang activate ) लेकिन घर में एक जने के साथ सरिए से मारपीट की और एक जगह परिवार के पांच जनों को कमरे में बंद कर गए। ( Terror of thieves Gang ) चोर एक घर से तीन बक्से उठाकर ले गए, लेकिन जाग हो जाने व कीमती सामान नहीं होने से बक्सों को फेक गए और सामान बिखेर गए। सूचना पर अनंतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
यह भी पढ़ें

आंगन में सो रहा था परिवार और चोर 5 लाख पर कर गए हाथ साफ, चोरी का तरीका देख पुलिस भी हैरान

एक पीडि़त परिवार के सदस्य भोजराज गुर्जर ने बताया कि देर रात करीब 1.30 बजे पूरा परिवार सोया हुआ था। पिता कैलाश चंद्र गोचर बरामदे में खाट पर सोए हुए थे। इसी दौरान चोर कमरे में घुस गए तथा सामान से भरे तीन बक्से चुरा कर ले गए। खटपट की आवाज होने पर पिता की नींद खुली तो चोरों ने उनके ऊपर सरिए से हमला कर दिया। शोर होने पर चोर वहां से भाग निकले। इसके बाद चोर आजाद मोहम्मद के घर सीढिय़ों के सहारे नीचे उतर गए तथा कमरे में सोए परिवार को कुंदी में बंद कर दिया तथा कपड़ा लपेट कर ताले को तोड़ा ताकि आवाज न हो। कमरे में कंप्यूटर का सामान रखा था और कोई सामान नहीं मिलने पर चोर वहां से भाग निकले। सुबह जब उठे तो कमरे की कुंडी लगी हुई थी। परिवार के अन्य लोगों को आवाज देकर कुंडी खुलवाई बाहर आकर देखा तो कमरे का ताला टूटा मिला।
यह भी पढ़ें

शादी के नाम पर ठगों ने निकाल दी सर्राफा कारोबारियों की ‘बारात’, 7 व्यापारियों से ठगे 17 लाख के जेवर

जाग होने पर पथराव

जानकारी के अनुसार चोर दिलीप कुमार के घर में भी पहुंचे लेकिन एक पड़ोसी ने देर रात मोबाइल पर सूचना देकर उसे जगा दिया तथा आधा दर्जन लोगों के उसके घर के पिछवाड़े छिपे होने की जानकारी दी। इस पर परिवार व आस-पास के अन्य लोग भी जाग गए तथा छत पर रखे पत्थर व ईंट चोरों के ऊपर फेंके तो चोरों ने भी उन पर पथराव किया। बाद में चोर भाग निकले। पीडि़त कैलाश चंद्र ने इस मामले में अनंतपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दो अन्य ने मामला दर्ज नहीं कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है । इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

Hindi News / Kota / घर में कीमती सामान नहीं मिला तो बौखलाए चोरों ने युवक को सरियों से पीटा, दूसरे घर में 5 लोगों को कमरे में बंद कर पत्थर फेंके

ट्रेंडिंग वीडियो