यह भी पढ़े:
https://www.patrika.com/kota-news/two-miscreants-riding-a-bike-ran-away-after-firing-on-the-milk-seller-8099930/ जयपुर यूआईडी सीएससी प्रभारी मृत्युजंय कुमार ने बताया कि बायोमेटि्रक व मोबाइल नम्बर को छोड़कर यदि आधारकार्ड अपडेट नहीं हुआ तो अपने दस्तावेज आधारकार्ड संशोधन केन्द्र पर पहुंचकर वहां करवा सकते है। ऐसे लोगों के लिए आधारकार्ड संशोधन केन्द्र पर व्यवस्था कर दी है। इसके लिए कोटा में बीते दिनों सभी सीएससी केन्द्र के संचालकों की बैठक ले चुके है। आधारकार्ड अपडेशन के बाद लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकता है। वह वन नेशन वन राशन कार्ड, बैंक खाते, स्कॉलरशिप, इनकम टैक्स रिटर्न ई-वेरीफाई करवा सकेंगे।
यह भी पढ़े:
https://www.patrika.com/kota-news/convocation-of-agriculture-univercity-kota-8099548/– वार्डवार शिविर में लगाएंगेजिला प्रबंधक लोकेश भट्ट, सीएससी डीएम विकास तुरावा व जिला समन्वयक निरंजक यादव ने बताया कि यदि लोग अपने आधारकार्ड संशोधन केन्द्र पर अपडेट के लिए नहीं आते है तो उनके लिए वार्डवार शिविर लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी। वहां उनको अपनी आईडी व एड्रेस प्रूफ दस्तावेज की कॉपी लाकर अपने आधारकार्ड को अपडेट करवा सकेंगे।