scriptसीएससी आधार संशोधन केन्द्र पर दस साल पुराने आधारकार्ड करवाने होंगे अपडेट | Ten years old Aadhaar card will have to be updated at CSC Aadhaar Amen | Patrika News
कोटा

सीएससी आधार संशोधन केन्द्र पर दस साल पुराने आधारकार्ड करवाने होंगे अपडेट

देशभर में दस साल पुराने आधारकार्ड अब अपडेट करवाने होंगे। सीएससी आधार संशोधन केन्द्र पर अपडेशन का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए लाभार्थी को सीएससी आधार संशोधन केन्द्र पर जाकर अपने पहचान व पते के दस्तावेज अपलोड करवाने होंगे।
 
 
 

कोटाMar 15, 2023 / 11:02 am

Abhishek Gupta

सीएससी आधार संशोधन केन्द्र पर दस साल पुराने आधारकार्ड करवाने होंगे अपडेट

सीएससी आधार संशोधन केन्द्र पर दस साल पुराने आधारकार्ड करवाने होंगे अपडेट

कोटा. देशभर में दस साल पुराने आधारकार्ड अब अपडेट करवाने होंगे। सीएससी आधार संशोधन केन्द्र पर अपडेशन का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए लाभार्थी को सीएससी आधार संशोधन केन्द्र पर जाकर अपने पहचान व पते के दस्तावेज अपलोड करवाने होंगे। उसके बाद उनके आधारकार्ड अपडेशन हो जाएंगे। देश में 16000 और राजस्थान में 724 व कोटा जिले में 40 सीएससी आधार संशोधन केंद्र संचालित है। देशभर में 37 करोड़ लोग है, जिनके दस साल पुराने आधारकार्ड अब अपडेट होंगे।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/two-miscreants-riding-a-bike-ran-away-after-firing-on-the-milk-seller-8099930/

जयपुर यूआईडी सीएससी प्रभारी मृत्युजंय कुमार ने बताया कि बायोमेटि्रक व मोबाइल नम्बर को छोड़कर यदि आधारकार्ड अपडेट नहीं हुआ तो अपने दस्तावेज आधारकार्ड संशोधन केन्द्र पर पहुंचकर वहां करवा सकते है। ऐसे लोगों के लिए आधारकार्ड संशोधन केन्द्र पर व्यवस्था कर दी है। इसके लिए कोटा में बीते दिनों सभी सीएससी केन्द्र के संचालकों की बैठक ले चुके है। आधारकार्ड अपडेशन के बाद लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकता है। वह वन नेशन वन राशन कार्ड, बैंक खाते, स्कॉलरशिप, इनकम टैक्स रिटर्न ई-वेरीफाई करवा सकेंगे।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/convocation-of-agriculture-univercity-kota-8099548/
– वार्डवार शिविर में लगाएंगे
जिला प्रबंधक लोकेश भट्ट, सीएससी डीएम विकास तुरावा व जिला समन्वयक निरंजक यादव ने बताया कि यदि लोग अपने आधारकार्ड संशोधन केन्द्र पर अपडेट के लिए नहीं आते है तो उनके लिए वार्डवार शिविर लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी। वहां उनको अपनी आईडी व एड्रेस प्रूफ दस्तावेज की कॉपी लाकर अपने आधारकार्ड को अपडेट करवा सकेंगे।

Hindi News / Kota / सीएससी आधार संशोधन केन्द्र पर दस साल पुराने आधारकार्ड करवाने होंगे अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो