Dowry Case Kota: नहीं छोड़ूंगी ऐसे लालचियों को, वसूलकर रहूंगी शादी में खर्च हुई पाई पाई
छूटी कंपकपी, बिस्तरों में ही दुबके रहे लोग कोटा में तीन दिन से चल रही सर्द हवाओं के बीच लोगों की कंपकपी छुड़ा दी। बच्चे, बूढ़े, जवान दिनभर गर्म कपड़ों में लदे रहे। बारिश से बचाव के लिए कई दुपहिया वाहन चालकों ने सर्दी के मौसम में बरसाती कोट पहन कर बाजार निकलना पड़ा। लोग देर तक बिस्तरों में दुबके रहे। नर्सरी क्लास तक के कई बच्चे तो सर्दी के असर के चलते स्कूल नहीं गए। प्राइमरी, मिडिल क्लास के बच्चे सुबह बरसात से बचाव करते स्कूलों में पहुंचे। वहीं दोपहर में स्कूल से लौटे तब भी बूंदाबांदी का असर रहा।
Dowry Case Kota: लालची दूल्हे ने रखी 1 करोड़ की डिमांड, दुल्हन ने दुत्कार कर लौटा दी बारात
चाय-पकौड़ी, कचौरी की रही मांग सर्द मौसम रहने से घरों से गरमागरम पकौड़ी, मूली-आलू के पराठे आदि महकते रहे। शहर में कचौरी-पकौड़ी की दुकानों पर भी ग्राहकों पर भी भीड़ रही। लोग दिनभर इनका स्वाद चखते रहे। चाय की गुमटियों, थडि़यों पर भी लोग चाय की चुस्कियां लेते देखे गए।