ये न अफसर की सुनते हैं न नियमों की, बीच चौराहे पर करते हैं मनमर्जी
गरडिया महादेव स्थान टाइगर रिजर्व की सीमा क्षेत्र में आता है। बाघ के आने से पहले वन विभाग ने टाइगर रिजर्व में प्रवेश के लिए शुल्क लगा दिया है और नियम कायदे भी तय कर दिए हैं। राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र (क्रिटिकल टाइगर हैवीटेट) में आता है। इसमें वन विभाग की बिना अनुमति प्रवेश वर्जित है।बच्चों के हाथों में थमा दिए ये कैसे हथियार, तलवार से भी तेज है इसकी धार, चले तो कट जाती है गर्दन
यह है नियम सूर्यास्त से सूर्योदय तक प्रवेश निषेध।
पार्टी एवं पिकनिक वर्जित।
आग्नेय अस्त्र ले जाना मना।
खाद्य सामग्री का फैलाना वर्जित।
हॉर्न बजाना एवं ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग वर्जित।
कोटा के स्मार्ट चोर, कमरे में सो रहा परिवार के बीच बक्से का तोड़ा ताला, 7 लाख की ज्वैलरी पार कर लिख गए हैप्पी न्यू ईयर
प्रशासन दखल करे
प्रदेश महासचिव युवक कांग्रेस राजू सिंह ने बताया कि नववर्ष पर परिवार सहित गरडिया महादेव भगवान के दर्शन करने गया था, लेकिन वन विभाग ने बिना शुल्क के नहीं जाने दिया गया।
कोटा बारां हाइवे पर तेज रफ्तार बस ने महिला को कुचला, पलटने से दो दर्जन घायल
शुल्क के साथ आधार कार्ड भी मांगा जा रहा है, भक्तों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण कई को बिना दर्शन के लौटना पड़ रहा। मंगलवार को उपमहापौर सुनीता व्यास को ज्ञापन सौंपा, शहर के नेतृत्व को प्रशासनिक दखल के लिए आगे आना चाहिए।