scriptआयुर्वेदिक कॉलेज में बनेगी आयुर्वेदिक दवाइयां, हर्बल गार्डन तैयार | Patrika News
कोटा

आयुर्वेदिक कॉलेज में बनेगी आयुर्वेदिक दवाइयां, हर्बल गार्डन तैयार

छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए आयुर्वेद के क्षेत्र में अनुसंधान और अध्ययन का एक उत्कृष्ट केंद्र भी बनेगा

कोटाJan 02, 2025 / 01:01 pm

Abhishek Gupta

Herbal Garden Ready

वनौषधीय उद्यान

कोटा में आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। तलवंडी के वैद दाऊ दयाल जोशी जिला अस्पताल परिसर में हर्बल गार्डन तैयार किया जा रहा है। इस गार्डन में हाड़ौती क्षेत्र में उपलब्ध 110 प्रकार की वनौषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं। इन पौधों से प्राप्त जड़ी-बूटियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने के लिए किया जाएगा। यह गार्डन न केवल दवाइयों के लिए कच्चे माल का स्रोत होगा, बल्कि छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए आयुर्वेद के क्षेत्र में अनुसंधान और अध्ययन का एक उत्कृष्ट केंद्र भी बनेगा।
हर्बल गार्डन के लिए विशेष योजना
हर्बल गार्डन के निर्माण के लिए कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने 20 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। इस गार्डन में अतिबला, कत्था, बबूल, बिल्व, अंकोल, अपामार्ग, घृत कुमारी, वासा, चौलाई, रसोन, कालमेघ, कृष्ण भंगराज, सारिवा, शतावरी, हिंगोट, अमलताश, चक्रमर्द, अपराजिता, श्वेत मूसली, शंखपुष्पी, धतूरा, करंज, जामुन, तुलसी, गिलोय, नीम, अश्वगंधा, पीपल, नीम, गुग्गुल, ब्राह्मी, आंवला और अन्य औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं। यह गार्डन प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेदिक उपचार को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा है। गार्डन में उपलब्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग विभिन्न बीमारियों के उपचार में प्रभावी आयुर्वेदिक दवाइयां तैयार करने के लिए किया जाएगा।
आयुर्वेदिक कॉलेज और फार्मा डिपार्टमेंट

हर्बल गार्डन के साथ-साथ, कोटा में एक आयुर्वेदिक कॉलेज का निर्माण भी चल रहा है। 40 करोड़ की लागत से इसका भवन तैयार किया जा रहा है। कॉलेज के निर्माण के बाद यहां फार्मा डिपार्टमेंट स्थापित किया जाएगा, जहां आयुर्वेदिक दवाइयों का निर्माण किया जाएगा। यह विभाग आधुनिक तकनीकों और उपकरणों का उपयोग करके गुणवत्तापूर्ण दवाइयां तैयार करेगा। इससे न केवल आयुर्वेदिक दवाइयों की स्थानीय आपूर्ति में वृद्धि होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।
हर्बल गार्डन का निर्माण पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को बनाए रखने के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

– विष्णु दत्त शर्मा, प्राचार्य, आयुर्वेद कॉलेज, कोटा

Hindi News / Kota / आयुर्वेदिक कॉलेज में बनेगी आयुर्वेदिक दवाइयां, हर्बल गार्डन तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो