scriptहॉस्टल से लापता छात्र ने पिता को भेजा मैसेज… मेरी उस लड़की से शादी करवा दो, तो घर आ जाऊंगा | Patrika News
कोटा

हॉस्टल से लापता छात्र ने पिता को भेजा मैसेज… मेरी उस लड़की से शादी करवा दो, तो घर आ जाऊंगा

कोटा में कोचिंग करने आया एक छात्र अपने पिता को ये मैसेज कर लापता हो गया। पुलिस ने बताया कि छात्र 2 मई को ही कोटा आया था। 5 मई को उसने नीट की परीक्षा दी।

कोटाJun 12, 2024 / 03:53 pm

Kamlesh Sharma

कोटा। शहर में कोचिंग करने आया एक छात्र अपने पिता को ये मैसेज कर लापता हो गया। पुलिस ने बताया कि छात्र 2 मई को ही कोटा आया था। 5 मई को उसने नीट की परीक्षा दी। उसने एक कोचिंग संस्थान में प्रवेश लिया, लेकिन कोचिंग नहीं गया। 31 मई को हॉस्टल से कोचिंग जाने के लिए निकला और वापस नहीं लौटा।
पिता के फोन पर मैसेज कर दिया कि उस लड़की से शादी करवा दो, तब वापस लौटूंगा। हॉस्टल संचालक ने 3 जून को छात्र के लापता होने की सूचना दी थी। बाद में पिता भी थाने आए थे।
थानाधिकारी सतीशचंद ने बताया कि छात्र के फोन की लोकेशन पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में आ रही है, जो उसके पैतृक गांव के पास ही है। छात्र ने मोबाइल बंद रख रहा है। पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

Hindi News / Kota / हॉस्टल से लापता छात्र ने पिता को भेजा मैसेज… मेरी उस लड़की से शादी करवा दो, तो घर आ जाऊंगा

ट्रेंडिंग वीडियो