scriptWeather Update : यहां सीजन की सबसे ठंडी रही रात, 2.8 डिग्री रहा तापमान | Meteorological Department alert, Cold wave, night was coldest of season, temperature was 2.8 degrees | Patrika News
कोटा

Weather Update : यहां सीजन की सबसे ठंडी रही रात, 2.8 डिग्री रहा तापमान

मौसम विभाग का अलर्ट : आगामी चार दिन रहेगी कोल्ड वेव की स्थिति

कोटाDec 15, 2024 / 06:41 pm

shailendra tiwari

Kota Weather

Kota Weather

उत्तरी हवा से हाड़ौती अंचल में सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं। कोटा शहर में शनिवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही। रविवार को मौसम शुष्क रहा। दिन में चटक धूप खिली। दोपहर में राहत रही, लेकिन सर्द हवा चलने से गलन का असर बना रहा। वाहनों पर सर्द हवा नश्चर सी चुभती रही।
सर्दी से बचने के लिए लोग दिन में धूप में खड़े नजर आए। सुबह-शाम सर्दी का असर देखने को मिला। सूर्य अस्त होने के बाद सर्दी बढ़ गई। सर्द हवा से दिनभर ठिठुरन का अहसास रहा और लोग ऊनी कपड़े पहने नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार, नए कोटा शहर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इधर, भारतीय मृदा एवं जलसंरक्षण अनुसंधान केन्द्र के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि पुराने कोटा का न्यूनतम तामपान 2.8 डिग्री सेल्यिस रहा।
आगे ऐसा रहेगा

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। कोल्ड वेव की स्थिति चार दिन जारी रहने की संभावना है। इसके लिए अलर्ट जारी किया है। इसलिए दिन में धूप का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें और घर से बाहर निकलते समय सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर, कोट, मफलर, टोपा, शॉल आदि ओढ़-पहन कर निकलें। बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ख्याल रखें। पशुओं को भी सर्दी से बचा कर रखें।

Hindi News / Kota / Weather Update : यहां सीजन की सबसे ठंडी रही रात, 2.8 डिग्री रहा तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो