सर्दी से बचने के लिए लोग दिन में धूप में खड़े नजर आए। सुबह-शाम सर्दी का असर देखने को मिला। सूर्य अस्त होने के बाद सर्दी बढ़ गई। सर्द हवा से दिनभर ठिठुरन का अहसास रहा और लोग ऊनी कपड़े पहने नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार, नए कोटा शहर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इधर, भारतीय मृदा एवं जलसंरक्षण अनुसंधान केन्द्र के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि पुराने कोटा का न्यूनतम तामपान 2.8 डिग्री सेल्यिस रहा।
आगे ऐसा रहेगा मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। कोल्ड वेव की स्थिति चार दिन जारी रहने की संभावना है। इसके लिए अलर्ट जारी किया है। इसलिए दिन में धूप का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें और घर से बाहर निकलते समय सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर, कोट, मफलर, टोपा, शॉल आदि ओढ़-पहन कर निकलें। बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ख्याल रखें। पशुओं को भी सर्दी से बचा कर रखें।