जनसभा में जाने के लिए अकेले कोटा डिपो से 25 बसों का अधिग्रहण किया गया है। बसों के जयपुर जाने से करीब दो दर्जन मार्ग प्रभावित होगे। जन सामान्य के लिए जयपुर, जोधपुर, अजमेर, रावतभाटा, भोपाल, श्योपुर, इटावा सहित अन्य कई मार्ग पर बसों का संचालन नहीं हो सकेगा।
निजी बस मालिकों ने बताया कि आमसभा में बसों को भेजने के लिए परिवहन विभाग में होड़ मची हुई है। एक ही बस को दो जगह पाबंद किया जा रहा है। जो बस जयपुर कोटा के बीच चलती है तो उसे टोंक व कोटा आरटीओ के द्वारा बस देने के लिए पाबंद किया जा रहा है। निजी बस मालिकों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया है, लेकिन सुनवाई नहीं हाे रही है।
कोटा डिपो के चीफ मैनेजर अजय कुमार मीणा ने बताया कि भोपाल, इंदौर, शिवपुरी, रावतभाटा, श्योपुर, अजमेर सहित अन्य मार्ग पर जो बसें नाइट करती है। उन सभी बसों को 16 दिसंबर को आधे रास्ते से वापस बुला लिया जाएगा। भोपाल जाने वाली को अकलेरा व शिवपुरी जाने वाली बस को शाहाबाद से वापस बुला लिया जाएगा।