रफ्तार के नशे में चूर कार सवारों ने उजाड़ दिए दो परिवार, जिस बेटे को कंधे पर बिठाया उसकी अर्थी देख बेहोश हुए पिता
स्टेशन पर भी हुआ स्वागत
हाड़ौती की कला व संस्कृति को जानने के लिए पूर्वोत्तर का 32 सदस्य दल ट्रेन से गुरुवार सुबह कोटा पहुंचा। रेल्वे स्टेशन पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से दल का स्वागत किया। दल रैली के रूप में 16 परिवारों के यहां पहुंचा। जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रुकने की व्यवस्था की।
पैसों के लिए जबरन वैन में बिठा सुनसान इलाके में ले जाकर की थी मारपीट, उन पर अदालत ने ढहाया कहर
कोटा के पर्यटन स्थल देखे
एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री राजेश गुर्जर ने बताया कि दल शाम 4 बजे किशोर तालाब पहुंचा। यहां यूआईटी चेयरमैन आरके मेहता के साथ चाय पर चर्चा हुई। उसके बाद सेवन वंडर्स देखा। शुक्रवार को दल बूंदी भ्रमण निकलेगा। शुक्रवार शाम 5 बजे नागरिक अभिनंदन होगा। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग शिरकत करेंगे और कोचिंग संस्थाओं में पढऩे वाले नार्थ इस्ट के छात्रों से रुबरु होंगे।