पदमावती की वंशंज पूर्व रानियों ने खोला मोर्चा, बोलीं- अस्मिता से खिलवाड़ किया तो भंसाली की खैर नहीं
100 से 150 बच्चों की आ रही ओपीडी जेके लोन अस्पताल के सहायक आचार्य डॉ. पंकज सिंघल ने बताया कि मौसम परिवर्तन से रोटा वायरस ने दस्तक दी है। इस कारण बच्चों में बुखार, उल्टी दस्त की शिकायतें आ रही है। इन दिनों इनडोर में भर्ती होने की बच्चों की संख्या कम है लेकिन आउटडोर में इसकी अधिकता है।
कारखानों को देना होगा जमीन से खींचे गए पानी का हिसाब, एनजीटी ने पीसीबी को दिए जांच के आदेश
अस्पताल की रोजाना ओपीडी फिलहाल 100 से 150 मरीजों की है। मौसम बदलने के साथ ही बच्चों में खांसी-जुकाम और रोटा वायरस की शिकायत होने लगती है। मौसम बदलने का सबसे अधिक प्रभाव 6 माह से पांच साल तक के बच्चे पर पड़ रहा है। रोटा वायरस के बचने के लिए बच्चों को वैक्सिन भी लगाया जाता है। लेकिन अभिभावकों के जागरूक नहीं होने के कारण बच्चों की संख्या बढ़ रही है। अधिकतर अभिभावकों को बच्चों को ओआरएस घोल पिलाने की सलाह दी जा रही है।कालाहाड़ी में रची जा रही हाड़ौती को नशे में डुबोने की साजिश, अब हुआ ये बड़ा खुलासा
यह रखे सावधानीइस मौसम में उबलाकर पानी पिएं। सादा व ताजा खाना ही खाएं। खाने में तेल, मसाला का प्रयोग न करें। बच्चों काे सर्द मौसम से बचाकर रखें एवं उन्हे गर्म कपडे़ पहना कर रखें।