ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि खींवसर ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। इस दौरान जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने एवं उल्लेखनीय सेवाएं देने पर 58 प्रतिभाओं को जिला स्तरीय सम्मान से नवाजा गया। समारोह में नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने आग लगने पर बचाव का डेमो भी दिया। इस दौरान निगम के कर्मचारियों ने डेमो में जान की बाजी लगाकर आग के गोलों से खेलते हुए आग से लोगों को बचाने का अभ्यास किया। जिसे लोगों ने सराहा।
मुकुंदरा टाइगर रिजर्व पार्क का किया भ्रमण समारोह के बाद मंत्री खींवसर वन्यजीव विभाग के अधिकारियों के साथ मुकुंदरा टाइगर रिजर्व पार्क का भ्रमण करने पहुंचे। जहां पर टाईगर रिजर्स पार्क का नक्शा, वन्य जीवों के सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। इससे पूर्व मंत्री ने समारोह में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुकुंदरा टाइगर रिजर्व पार्क में इसी साल के अंतिम तक टाइगर की दहाड़ गूंजेगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। संभवतया 2017 के अंतिम तक मुकुंदरा टाइगर रिजर्व पार्क में टाईगर की दहाड़ गूंजने लग जाएगी।
प्रतिभाओं को नवाजा समारोह में अतिथि रहे मंत्री खींवसर ने सूचना एवं सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक हरिओम गुर्जर, डॉ. पी.के. तिवारी, सीए मिलिन्द विजयवर्गीय, छात्रा अंजना रावल, शिवांगी सेठी, दलजीत सिंह, कनिष्का शर्मा, तानिया कौर, राजप्रीत कौर, आदित्य पंवार, शिवानी शर्मा, आस्था सक्सेना, घनश्याम राव, सुरेन्द्र राठौर, डॉ. सुजन, मनीष जैन, शैलजा विजयवर्गीय, वंदना गुप्ता, मदन मोहन विजय, अविनाश राठी, सीमा दाधीच, डॉ. भावना गौतम, डॉ. फातिमा सुल्ताना, अनिल कुमार शर्मा, शिक्षिका चंदनबाला जैन, रामजी लाल मीणा, संदीप श्रीवास्तव, ओमप्रकाश नन्दवाना, आसाराम सेन, अनिल कुमार जैन, चन्द्रकान्त शर्मा, बीना सोनी, महावीर प्रसाद वर्मा, रामवीर प्रसाद पाठक, महेन्द्र शर्मा, रघुवीर दयाल शर्मा, मुरलीधर विजय, कजोड़, डॉ. हेमलता गांधी, सत्यनारायण बीजावत, रमेशचंद गुप्ता, हनुमान प्रसाद, करुणा शर्मा, बद्रीलाल शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, संतोष व्यास, राजेश कुमार जसोरिया, भूपेन्द्र बंशीवाल, रामबाबू गुप्ता, सुनीता मेड़तवाल, संजीव कुमार शर्मा, रामकल्याण दाधीच, सत्यदेव अग्रवाल को राजकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
राज्य स्तर पर चयनित 3 आशाएं हुईं सम्मानित समारोह में अतिथि रहे मंत्री खींवसर ने राज्य सरकार की ओर से जिले की 3 सर्वश्रेष्ठ आशाओं का चयन किया गया था। जिनमें प्रथम रही आंगनबाड़ी केन्द्र सालेड़ा कला की हेमलता जोशी को 5000 रुपए, द्वितीय रही आगंनबाड़ी केन्द्र चेचट की मधुबाला को 3000 रुपए व तृतीय स्थान पर रही चेचट ब्लॉक की खेड़ली आगंनबाडी केन्द्र की शबाना बानो को 2000 रुपए का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पांच स्काउट गाइड सम्मानित समारोह में अतिथि रहे मंत्री खींवसर ने भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा जिले के जितेन्द्र शर्मा, विजय विश्वास, सत्यनारायण सुमन, पवन सुमन, ओमप्रकाश वैष्णव को रोवर स्काउट को राष्ट्रपति अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र से जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया।